Pradhan Mantri Mudra Yojana 2019-20
जो लाभार्थी स्वयं का कारोबार आरम्भ करना चाहते है तथा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है उन लाभार्थियों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार बैंक द्वारा 10 लाख तक का लोन उपलब्ध करा रही है मुद्रा लोन लेने के लिए किसी गारेंटी की ज़रूरत नहीं होती है तथा मुद्रा लोन चुकाने के लिए ५ वर्ष की अवधि बढ़ा दी गयी है | Pradhan Mantri Mudra Yojana को तीन भागो शिशु ऋण ,किशोर ऋण ,तरुण ऋण में वर्गीकृत किया गया है | योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मार्च 2019 तक 18.87 करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया है तथा अभी तक 9.27 लाख करोड़ रुपए योजना के अंतर्गत आवंटित किया है |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य
हमारे देश के लोग जो अपना उद्योग शुरू करना चाहते है लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण उद्योग शुरू नहीं कर पाते उन लाभार्थियों को भारत सरकार बैंक द्वारा 10 तक का लोन दिला कर आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ज़रिये आत्मनिर्भर बनाना और लाभार्थियों को सशक्त बनाना |लाभार्थियों को इस योजना के ज़रिये उचित पूंजी प्रदान करके उद्योग आरम्भ करने के लिए प्रोत्साहित करना है |
Brief Summary of PMMY 2019
योजना का नाम | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana |
द्वारा लॉन्च किया गया | श्री नरेंद्र मोदी |
योजना की तिथि प्रारंभ करें | वर्ष 2015 |
नोडल एजेंसी | माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी |
लाभार्थी | लघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप |
लक्ष्य | सशक्त बनाने के लिए |
ऋण की राशि | अधिकतम 10 लाख रुपये |
आवेदन का तरीका | ऑफलाइन |
आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें | अब उपलब्ध है |
Type of scheme | Central Govt. Scheme |
द्वारा लॉन्च किया गया | https://www.mudra.org.in/ |
PMMY 2019 -20
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए |हमारे देश में इस योजना की शुरुआत से पहले अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमियों को लोन पाने के लिए बैंको के चक्कर लगाने पड़ते थे तथा बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था तथा बिना गारंटी के लोन नहीं मिल पाता था लेकिन अब PMMY 2019 -20 के अंतर्गत सभी उद्यमियों को आसानी से 10 लाख तक ऋण बैंक द्वारा मिल सकेगा |मुद्रा ऋण वाणिज्यिक बैंक ,आर आर बी एस,लघु वित् बैंक ,सहकारी बैंक, एम एफ आई द्वारा प्रदान किये जाते है | Mudra Loan Scheme के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है विभिन्न बैंक मुद्रा ऋण के लिए अलग अलग ब्याज दर ली जाती है |मुख्यता ब्याज दर 12 % है |

मुद्रा लोन के प्रकार
- शिशु ऋण – शिशु ऋण के तहत 50 ,000 रूपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा |
- किशोर ऋण – किशोर ऋण के तहत 50 ,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा |
- तरुण ऋण – तरुण ऋण के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा
Beneficiary of Pradhan Mantri Mudra Yojana 2019-20
Year | No of beneficiary | Amount |
2015-16 | 3.48 crore | 1. 37 lakh crore |
2016-17 | 3.97 crore | 1.80 lakh crore |
2017-18 | 4.81 crore | 2.53 lakh crore |
2018-19 | 5.98 crore | 3.21 lakh crore |
2019-20 | 64.12 lakh | 34602.7 crore |
Total | 18.87 crore | 9.27 lakh crore |
Pradhan Mantri Mudra Yojana के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए |
- आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस ,पेनकार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- पिछले वर्षो की बैलेंस शीट
- सेल्स टेक्स रिटर्न ,इनकम टेक्स रिटर्न
- पत्र व्यवहार का पता
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2019 में आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करके अपने उद्योग शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीको का उपयोग करना होगा |
- सर्वप्रथम आवेदक को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सम्बंधित बैंक से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके भरना होगा |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा तथा सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके सम्बंधित बैंक में जमा करना होगा |
- इसके पश्चात् बैंक अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेज़ों को सत्यापित करके 1 महीने के अंदर लोन की धनराशि आपके बैंक अकॉउंट में भेज दी जाएगी |
- इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा तथा मिलने वाली लोन धनराशि से आप अपना स्वयं का उधोग शुरू कर सकेंगे |