Friday 12 June 2020

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2020: मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना क्या है, Soil Heath Card

Soil Heath Card Scheme 2020 Highlights

योजना का नामसॉइल हेल्थ कार्ड योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
कब शुरू की गयीवर्ष 2015
उद्देश्यदेश के किसानो को लाभ पहुँचाना
विभागकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://soilhealth.dac.gov.in/

Soil Heath Card Scheme 2020 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को उनकी ज़मीन की अध्य्यन करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना | जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा खेती कर सके | किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य के अनुसार फसल लगाने  के लिए प्रोत्साहित करना है | Soil Heath Card Scheme 2020 के ज़रिये मिट्टी की गुणवत्ता अनुसार फसल लगाने से फसल की उत्पादक क्षमता बढ़ेगी जिससे कि किसानों की आय भी बढ़ेगी और  खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ावा देना है जिससे किसानों को कम कीमत में अधिक पैदावर मिल सके. |

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 मुख्य तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो की  खेतों की मिट्टी जांच करके  मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना है।
  • सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 का लाभ देश एक 14 करोड़ किसानो को सरकार द्वारा प्रदान  किया जायेगा |
  • किसानों को उनके खेतों के अनुसार फसल लगाने का सुझाव दिया जाएगा |
  • इस कार्ड के तहत किसानों को एक रिपोर्ट दी जाएगी, एवं इस रिपोर्ट में उनकी जमीन की मिट्टी की पूरी जानकारी होगी.|
  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड 2020 के तहत किसानो को एक खेत के लिए हर 3 साल में एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा |
  • भारत सरकार ने इस योजना के तहत 568 करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है |
  • देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • केंद्र सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के पहले चरण (वर्ष 2015 से 2017) में 10.74 करोड़ कार्ड और दुसरे चरण (वर्ष 2017-2019) में 11.69 करोड़ कार्ड वितरित किये गए हैं।
  • इन कार्डों की सहायता से किसान अपने खेतों की मृदा के बेहतर स्वास्थ्य और उर्वरता में सुधार के लिये पोषक तत्त्वों का उचित मात्रा में उपयोग करने के साथ ही मृदा की पोषक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 कैसे काम करता है ?

  • सर्वप्रथम अधिकारी आपके खेत की मिट्टी के सेम्पल को इकठ्ठा करेंगे |
  • इसके बाद मिट्टी को परीक्षण के लिए लेबोरेटरी में भेजा जायेगा |
  • वहां विशेषज्ञ मिटटी की जाँच करते हैं और मिटटी के बारे में सभी जानकारियाँ प्राप्त करते हैं।
  • इसके बाद वे विभिन्न मिट्टी के सैंपल की ताकत और कमजोरी की सूची बनायेंगे.
  • यदि मिट्टी में कुछ कमी है तो उसके सुधार के लिए सुझाव देंगे और उसकी एक सूची बनायेंगे |
  • उसके बाद इस रिपोर्ट को एक-एक करके किसान के नाम के साथ ऑनलाइन अपलोड किया जाता है |
  • जिससे की किसान अपने मिटटी का रिपोर्ट जल्द से जल्द देख सके और उनके मोबाइल पर भी इसकी जानकारी दी जाती है।

मृदा हेल्थ कार्ड पर उपस्थित जानकारी

  • मिट्टी की सेहत
  • खेत की उत्पादक क्षमता
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • पानी की मात्रा यानी नमी
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशनिर्देश।

Soil Heath Card Scheme में आवेदन कैसे करे

देश के जो इच्छुक लाभार्थी मृदा स्वास्थ् कार्ड योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
Soil Heath Card Scheme
  • इस होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपने State का चयन करना करना होगा |
सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
  • स्टेट का चयन करने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपको नीचे New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड  Application Form
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको User Organisation Details, Language, User Details, User Login Account Details आदि सभी पूछी गयी जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा | आपको होम पेज पर  लॉगिन फॉर्म को खोलना होगा |
login form soil health card
  • लॉगिन फॉर्म में आपको अपना यूज़र नेम ,और पासवर्ड डालकर होगा | इस तरह आप मृदा स्वास्थय कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 प्रिंट कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समें होम  पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Farmer Corner में Print Soil Health Card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
सॉइल हेल्थ कार्ड print
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपने state का चयन करना होगा |
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा | इस फॉर्म में आपको district, villege, farmers name आदि जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात् आपके सामने मृदा स्वास्थ्य कार्ड खुल जायेगा और आप प्रिंट कर ले |

Odisha Voter List 2020: Download CEO Odisha Electoral Roll With Photo

CEO Odisha Electoral Roll 2020

Voting is our constitutional right. The electoral roll is a list of all eligible citizens who are entitled to cast their votes in an election. The electoral rolls are prepared Assembly Constituency wise. An electoral roll for any Assembly Constituency is subdivided into parts corresponding with the polling booths. The Election Commission of India has decided to generally have a maximum of 1200 electors per booth. The polling booths are so set up that no voter should ordinarily travel more than 2 km to reach the polling booth.

Highlights of Odisha Voter List

NameOdisha Voter List 2020
Launched byElection Commission of India
BeneficiariesResidents of Odisha state
ObjectiveProviding voter ID list
Official websitehttp://ceoorissa.nic.in/main.html

Benefits Of Odisha Voter ID Card

There are many benefits of possessing a voter ID card but one of the main benefits is the availability of the right to cast vote. If you have a voter ID card and your name has appeared in the voter ID card list then you have the right to vote to your desire party or candidate. If you vote for your desired candidate then the candidate has the ability to win the elections basically you have the ability to choose your respective leader and frame the future of the country. The voter ID card also sometimes acts as an identification document for of the citizens of India.

Process To Download Odisha Voter List 2020

To download a PDF copy of the Odisha voter ID card list, you need to follow the simple steps given below:-
  • First, visit the official website given here
  • On the homepage, look under the ‘For Voters’ section.
  • From the drop-down list, click on view electoral roll
  • Or directly click on this link
Odisha Voter List
  • The PDF will be displayed on your screen.
  • Select the following-
    • District
    • Assembly constituency
    • Booth
  • Enter the captcha code.
  • Click on the “Ok” button
  • Click at the “Mother E-Roll” option to open the Odisha Voter List with a photo.
  • Now Click on download to download the list.
  • Take a print out if required.

Process To Search Name in Odisha Voter List

If you want to search your name in the voter ID list of the country then you have to follow the simple steps given below:-
  • First, visit the official website given here.
  • On the homepage, look under the ‘For Voters’ section.
  • From the drop-down list, click on the “Search Your Name in the Voter List” option.
  • You can directly click on this Electoral Search link also
  • There are two options available for searching the name-
    • Assembly Constituency
    • District
  • Enter the desired information.
  • Click on submit
  • The name will appear if included.

Procedure to Locate Polling Station on Google Map

  • To search the polling station location, you need to go to the official website of the CEO Odisha firstly
  • On the home page of the site go to the “for voter” section and select “polling station location on google map option
  • A new page will appear where you have to choose your state, district, AC and polling station
  • Select search option and location will appear on the screen in google map.

Procedure to File A Complaint or Submit Suggestion

  • To file a complaint, you need to go to the official website of the CEO Odisha firstly
  • On the home page of the site go to the “for voter” section and select suggestion & complaint” option
  • A new web page will appear on the screen where you need to select “sign up” option
  • Enter your mobile number, the email id and captcha code
  • Hit register option and login with the site
  • Fill the application form and submit it

Procedure to Track Complaint Status

  • To track your complaint status, you need to go to the official website of the CEO Odisha firstly
  • On the home page of the site go to the “for voter” section and select “suggestion & complaint” option
  • A new web page will appear on the screen where you need to select Track Your Complain” option
  • Enter complain id or reference no and hit on show status option
  • Information about complain will appear on the screen

Helpline Number

S.No:Chief Electoral Officer
Fax:0674-2536645 (O)
E-Mail:ceo_orissa@eci.gov.in ceo-odisha@eci.gov.in