Thursday 2 July 2020

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना लाभ | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना सभी जानकारी | MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya In Hindi

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme 2020

इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घरो में ही शिक्षा उपलब्ध कराया जायेगा | इस MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya योजना 2020 में, छात्र अध्ययन करेंगे, कहानियां लिखेंगे और नोट्स तैयार करेंगे। प्रत्येक छात्र सीखता है, कौशल विकसित करता है और उन्हें मिलने वाले हर अवसर से अनुभव प्राप्त करता है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के छात्रों के परिवार को भी उनकी पढ़ाई में शामिल किया जाएगा। कक्षाएं प्रत्येक घंटे के प्रति घंटा बैचों में सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। सुबह कक्षा शुरू करने से पहले स्कूली घंटी का उपयोग किया जाएगा उसके उपरांत ही कक्षा शुरू की जाएगी | इस योजना के तहत एमपी का स्कूल शिक्षा विभाग छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी ऑनलाइन शिक्षा सीखने के लिए समय सारणी प्रदान कर रहा है।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है कि पूरे  भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है लॉक डाउन की वजह से देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं |जिसकी वजह से  स्कूल के विधार्थी  पढाई  नहीं कर पा रहे  है  | इस लिए  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं  को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2020 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा  8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये  मध्य प्रदेश के  विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना |

MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme 2020 के लाभ

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के विधार्थियो को प्रदान किया जायेगा |
  • हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2020 का लाभ कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा | स्कूल बंद होने के कारण घर पर ही अब बच्चों की शिक्षा होगी |
  • 6 जुलाई से इस योजना के ज़रिये बच्चों को घर पर ही शिक्षित किया जाएगा|
  • विद्यार्थियों को घर पर ही स्कूली वातावरण मुहैया करवाया जाएगा|
  • MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya 2020 के तहत शिक्षकों की क्लास सुबह स्कूली घंटी के साथ शुरू होगी|
  • सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कक्षा आयोजित की जाएगी यह कक्षा 1 घंटे की होगी |
  • इस योजना के तहत, छात्रों के घर में स्कूल की घंटी सुनी जाएगी और शिक्षक घंटी के बाद छात्रों की कक्षा शुरू करेंगे।
  • सोमवार से शुक्रवार तक अध्ययन का समय होगा जबकि शनिवार को मस्ती की पाठशाला योजना के तहत मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा |

कक्षा 1 और 2 के लिए सोमवार से शुक्रवार के लिए समय स्लॉट निम्नानुसार हैं: –

  • मोबाइल फोन पर भेजे गए DigiLEP वीडियो तक पहुंचने के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
  • रेडियो स्कूल कार्यक्रम सुनने के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
  • वर्कशीट और गतिविधियों के लिए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
  • सह-शैक्षिक गतिविधियों के लिए शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक।
  • माता-पिता से कहानियों को सुनने के लिए 7 बजे से 8 बजे तक और इसे प्रतियों में लिखें।
  • कक्षा 3 से 8 के लिए समय स्लॉट उनके कुशलता से उन्नत कार्यपुस्तिका पर आधारित होंगे |
  • शनिवार को, छात्र “मस्ती की पाठशाला” योजना के तहत मनोरंजन गतिविधियों में लगे रहेंगे, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत, शिक्षक छात्रों और अभिभावकों से भी फीडबैक लेंगे।

समय सारणी

इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का समय सारणी अब उपलब्ध है। कक्षा 1 से 2 के लिए हमार घर हमार विद्यालय समय सारणी हमने नीचे दी हुई है |
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना

Rythu Bheema Pathakam: Apply Online, Application Status, Farmer List

Objectives Of Rythu Bheema Pathakam

  • The fundamental goal of the Farmers Group Life Insurance Scheme (Rythu Bima), is to give money related alleviation and standardized savings to the relatives/wards, in the event of loss of farmers life.
  • In case of the loss of the rancher life, if their families are confronting serious money-related issues in any event, for their everyday needs. The rancher’s Group Life Insurance Scheme guarantees monetary security and help to the deprived individuals from the rancher’s family.
  • Ranchers in the age gathering of 18 to 59 years are qualified for select under the plan.
  • The whole premium is paid by the legislature to the Life Insurance Corporation of India
  • In the occasion of the passing of the selected rancher because of any reason including common demise, the guaranteed measure of 5.00 Lakhs INR is saved into the bank account within ten days.
  • This plan tremendously affects the lives of the deprived families and helping their occupations, since the vast majority of them are asset poor little ranchers and have a place with more fragile areas of the general public.

Details Of Rythu Bheema Pathakam

NameRythu Bheema Pathakam
Launched byChief Minister of Telangana state
Launched forFarmers of Telangana state
BenefitProviding Life Insurance covers to all of the farmers
Official Websitehttp://rythubandhu.telangana.gov.in/Default_LIC1.aspx

Eligibility Criteria

To apply for the scheme, the applicant will have to follow the following eligibility criteria are as follows:-
  • First of all, the applicant must be a permanent resident of Telangana state
  • The Farmer must be a permanent resident of India
  • The applicant must be a farmer by profession
  • A farmer must own some agricultural land
  • The applicants who work on rental land not applicable to apply for the scheme.

Rythu Bheema Pathakam Claim Form Download

If you want to claim your insurance money after the death of your close relatives who was a farmer then you will have to follow the simple procedure:-
  • Kindly visit at the Official Website of Rythu Pathakam
  • Now you have to download the claim form from the link given here
  • While collecting the body of your relative, you have to fill out this claim form and submit in the hospital
  • You can also submit the documents at the LIC Bank
  • You have to also submit the death certificate with this form
  • Then Concerned authority will forward the money in the beneficiary account.

Application Status

You can check your application status for the insurance money while visiting the LIC Bank every once in a while till your claim has not been settled by the concerned authorities. It is said by the LIC concerned authorities that the Insurance claim will be settled as soon as possible after the death of the farmer due to common reasons.

Wednesday 1 July 2020

प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2020: Shramik Setu App ऑनलाइन डाउनलोड

PM Shramik Setu Portal In Highlights

पोर्टल का नामप्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल
इनके द्वारा घोषणा की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
ऍप का नाम श्रमिक सेतु ऍप
लाभार्थी प्रवासी मजदूर
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना

प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरा भारत देश कोरोना वायरस की वजह से झूझ रहा है इस कोरोना वायरस की कम करने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे भारत देश में लॉक डाउन कर दिया है। देश के मजदूरों के पास इस कोरोना वायरस की वजह कोई काम नहीं है जिसकी वजह से विभिन राज्यों में प्रवासी मजदूरों को खाने-पीने की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं । इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल / श्रमिक सेतु ऍप को शुरू किया गया है।  इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देश के प्रवासी मजदूरों को अपना जीवन यापन करने के लिए रोजगार मुहैया कराना। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवासी  मजदूर देश के किसी भी राज्य में हो उन्हें रोजगार मिल सकेंगे।

पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल और ऍप के लाभ

  • इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ देश के प्रवासी मजदूरों को प्रदान किया जायेगा।
  • पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल और ऍप पर पंजीकरण करने के बाद प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद प्रवासी मजदूर  विभिन्न मोदी सरकार के लाभों का लाभ उठा सकेंगे।
  • यह श्रमिक सेतु पोर्टल / ऐप केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की एक पहल है।
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपने नाम, आयु, मूल स्थान, जैसे कि वे एक जीवित और उस राज्य के लिए क्या करते हैं, जैसे विवरणों को भरना होगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से मजदूर को देश के किसी भी राज्य में आसानी से काम मिल जाएगा।
  • पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण मजदूरो को मनरेगा तथा अन्य योजनाओ के द्वारा काम के अवसर दिए जायेंगे।
  • पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल के द्वारा बेरोजगारी की दर में कमी आएगी तथा पलायन को रोका जा सकेगा।
  • इसके साथ ही केंद सरकार के द्वारा पंजीकृत मजदूर को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और पीएम श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ दिया जा सकता है।
  • नई श्रमिक सेतु परियोजना में सभी प्रवासी / असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटा शामिल होगा।
  • इस पोर्टल पर एक  बार जब ये मजदूर पंजीकृत हो जाते हैं, तो वे राज्यों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को देख पाएंगे।

प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत  केवल प्रवासी मजदूरों ,श्रमिकों को पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक को आयु 18 वर्ष से अधिक होनी  चाहिए।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आवसीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2020 पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लभर इस ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।  क्योकि अभी इस पोर्टल को लॉन्च करने की घोषणा की गयी है I जैसे ही इस ऑनलाइन पोर्टल को पूरी तरह से शुरू किया जायेगा और Pradhanmantri Shramik Setu Portal पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायेगा। हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे। पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद सभी प्रवासी मजदूर इस पोर्टल और ऑनलाइन ऍप के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। और सरकार की योजनाओ का लाभ उठा सकेंगे। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा इस श्रमिक सेतु पोर्टल और ऐप को जुलाई तक लॉन्च करने की संभावना है।

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2020: Kusum Yojana Registration, आवेदन फार्म

Kusum Yojana 2020 New Update

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 17.5 लाख डीज़ल पम्पो और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आगे आने वाले 10 वर्षो में सोलर पम्पस में परिवर्तित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये  राजस्थान के किसानो के लिए महत्वपूर्ण योजना है । सरकार द्वारा राज्य के किसानो के खेतो में सोलर पंप लगाने और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ रुपयों का आवंटन (To install solar pumps and promote solar products, an initial budget of Rs. 50 thousand crores was allocated.) किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बजट 2020 -21 में राज्य के 20 लाख किसानो को  सोलर पंप लगाने में मदद की जाएगी।

Rajasthan Kusum Yojana Registration 2020

इस योजना के तहत खेती की सिंचाई करने वाले पम्पो को सोर ऊर्जा वाले पम्प बनाया जायेगा | कुसुम योजना उन राज्यों में किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सूखे से प्रभावित होते हैं और इससे उनकी फसल को कम हानि होगी। Kusum Yojana 2020 के अंतर्गत 2022 तक लक्षित 3 करोड़ सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की कुल लागत 1.4 लाख करोड़ रुपये(1.4 Lakh Cr Total Cost ) होगी।जिसमे से 48  हज़ार करोड़ रूपये का योगदान केंद्र सरकार (48 thousand crore rupees will be contributed by the central government )  करेगी और जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकार देगी | इस Kusum Yojana 2020 के तहत देश के किसानो को केवल कुल लगत का 10 फीसदी ही देना होगा जबकि 48 हजार करोड़ का इंतजाम बैंक लोन से किया जायेगा।

कुसुम सोलर पम्प स्कीम 2020

वित् मंत्री द्वारा 2020 -21 बजट पेश करते हुए कहा कि 15 लाख किसानो ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचने का विकल्प दिया जाएगा ।राजस्थान के जो इच्छुक किसान इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है तो वह जल्द से जल्द आवेदन करे और योजना का लाभ उठाये ।

कुसुम योजना अपडेट

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को जयपुर के निकट झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कापड़ियावास गांव में 7.5 एचपी क्षमता के पहले अनुदानित सौर ऊर्जा पम्प सयंत्र का शुभारंभ किया। राजस्थान में पहली बार 7.5 एचपी क्षमता का अनुदानित सयंत्र स्थापित किया गया है।इस योजना में जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं है और डीजल पर निर्भर है। ऎसे जल बचत सयंत्र या उन्नत उद्यानिकी संरचनाएं स्थापित करने वाले किसानों को अनुदान पर 3 एचपी क्षमता से 7.5 एचपी क्षमता तक के सौर ऊर्जा पम्प सयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

राजस्थान कुसुम सोलर पंप विशेषताएं

राजस्थान राज्य कि अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा कुसुम योजना के अंतर्गत 0.5 मेगा वाट से लेकर 2 मेगा वाट तक के सोलर पंप वितरित किए जाएंगे| योजना के अंतर्गत जो किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन पत्र भरकर ऑफलाइन माध्यम से कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप लेना चाहते हैं वह हमारे द्वारा बताए गए पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से पढ़ें|

कुसुम योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे  की आप लोग जानते है कि भारत में कई ऐसे राज्य हैं, जहां सूखा पड़ता है। तथा वंहा खेती करने वाले किसानो की खेती को सूखे से नुकसान उठाना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने PM Kusum Yojana 2020  को शुरू किया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना | इस योजना के तहत किसानो  को सिचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा प्रदान करना जैसे वह अपने खेतो कि अच्छे से सिचाई कर सके | इस कुसुम योजना 2020 के ज़रिये किसान को दोहरा फायदा होगा और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी | दूसरा यदि किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते है। तो उन्हें उसकी कीमत भी मिलेगी।

Kusum Yojana 2020 Highlights

योजना का नामकुसुम योजना 2020
इनके द्वारा लॉन्च की गयीवित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा
कैटेगरीकेंद्र सरकार योजना
उद्देश्यरियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

कुसुम योजना 2020 के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है |
  • रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना |
  • 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन |
  • कुसुम योजना 2020 के तहत पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा| जिससे डीजल खपत कम होगी।
  • अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे किसानों की खेती में बढ़ावा होगा |
  • इस योजना से  मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन  होगा |
  • इस योजना के  अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से किसानो को 60% केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जायेगी व बैंक 30% ऋण की  सहायता प्रदान करेगा  और सिर्फ किसान को 10 फीसदी का भुगतान करना पड़ेगा | 
  • कुसुम योजना उन किसानो के लिए फायदेमंद होगी जहाँ के राज्य सूखाग्रस्त होगा व जहाँ  बिजली की समस्या रहती हो | 
  • सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी | जिसकी वजह से किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है |
  • सोलर पेनल से जो अतिरिक्त  बिजली बनेगी किसान उस बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेच सकता है जहाँ से किसान को 1 माह की  6000 रूपये की मदद मिल सकती है | 
  • कुसुम योजना के अंतर्गत जो भी सोलर पेनल लगाये जायेंगे वो बंजर भूमि में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर भूमि का भी उपयोग हो जायेगा,व बंजर भूमि से आय प्राप्त होगी।

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2020 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Kusum Yojana 2020 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको  पंजीकरण “Online Registration” का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे |इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,मोबाइल आदि भरनी होगी |
Apply Online Kusum Yojana
  • अभी जानकारी भरने के बाद आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करे |सफल पंजीकरण के बाद आपको चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाता है।
  • इसके बाद कुछ ही दिनों में अपने खेतो में सोलर पम्प लगा दिए जायेगे |

कुसुम योजना आवेदन की सूची देखें

  • कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको सोलर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद “कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
Kusum Yojana
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने चयनित आवेदकों की सूची खुल जाएगी और अब आप इस सूची के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के नाम को आसानी से खोज सकते हैं

Sunday 28 June 2020

[mahafood.gov.in] Maharashtra Ration Card List 2020- महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची

Maharashtra APL ,BPL Ration Card Beneficiary List

Ration Card राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक दस्तावेज़ है | हर राज्य सरकारों द्वारा तीन तरह के राशन कार्ड जारी किये जाते है जैसे APL राशन कार्ड ,BPL राशन कार्ड ,AAY राशन कार्ड | APL राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है दूसरा BPL राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है और तीसरा AAY राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया जाता है | जो बहुत ही ज्यादा गरीब होते है |

Maharashtra Ration Card New Update

जैसे की आप लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है इस संक्रमण को रोकने के लिए 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है | इस लॉक डाउन की वजह से प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना शुरू की है इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के गरीब लोगो को 2 रूपये प्रति किलो की दर से गेहू मुहैया कराये जायेगे और 3 रूपये प्रति किलो की दर से चावल मुहैया कराया जायेगा | महाराष्ट्र के गरीब लोग भी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इन सुविधा का लाभ उठा सकते है और अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते है |

Ration Card Maharashtra

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसके ज़रिये पात्र परिवारों द्वारा खाद्यान्न की खरीद के लिए किया जाता है और रियायती दरों पर आपूर्ति की जाती है। महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए, नागरिक संबंधित प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करके  लाभ उठा सकते हैं।राज्य के जिन लोगो ने अभी तक अपना राशन नहीं बनवाया है वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके बनवा सकते है ।राज्य के जिन लोगो ने Ration Card जिस प्रकार के लिए वे आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए नागरिक पर्याप्त योग्य होना चाहिए।सरकार गरीब लोगों की मदद के लिए डीपीओ द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर राशन वितरित करेगी।

महाराष्ट्र राशन कार्ड के लाभ- Ration Card Beneficiary

  • यह राशन कार्ड राज्य के लोगो की पहचान के रूप में भी कार्य करता है |
  • यह एक ऐसा दस्तावेज़ है जो महाराष्ट्र के नागरिको को राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी किया किये गए सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थो जैसे चावल ,गेहू ,चीनी ,केरोसिन ,तिल आदि  को रियायती दरों पर उपलबध कराएगा |
  • राज्य के लोग सस्ती दरों पर अनाज प्राप्त करके अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकेंगे |
  • अब राशन कार्ड के आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जिलेवार ,नामवार और नई महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |
  • APL ,BPL Ration Card राज्य के लोगो को बहुत कम कीमतों पर खाद्य पदार्थ को प्राप्त करने में मदद करता है जिससे उन पर वित्तीय बोझ कम हो सके |

Maharashtra Ration Card List 2020 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • गैस का कनेक्शन
  • मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2020 ऑनलाइन कैसे देखे?

महाराष्ट्र के जो इच्छुक लाभार्थी MH Ration Card List 2020 के अपना नाम जांचना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |
  • सर्वप्रथम आवेदक को खाद्य विभाग की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने computer स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Public Distribution System का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
Maharashtra Ration Card List
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Ration Card का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद नया पेज खुल जायेगा |इस पेज पर आपको District wise Classification and Number of Ration Card Holder का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आगे Ration Card List प्राप्त होगी |इस तरह आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |

Maharashtra Ration Card Details 2020

राज्य के जो लोग अपनी Ration Card की Details देखना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |
  • सबसे पहले लाभार्थी को Maharashtra Ration Card Details 2020 की Official Website पर जाना होगा | इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Online Services का बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको Online Fair Price Shops का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |इस पेज पर आपको AEPDS – All Details को चुनना होगा इसके पश्चात् नया पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायगा इस पेज पर आपको एक बॉक्स मिलेगा  इस बॉक्स में आपको अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा |राशन कार्ड नंबर भरने के बाद Submit करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने MH Ration Card Online Details खुल जाएगी |

दिल्ली राशन कार्ड 2020: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, Delhi Ration Card List

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020

राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी कर दी है ।राज्य के जिन लोगो ने हाल ही में अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act – NFSA) के लाभार्थियों की दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम और अपने परिवार का नाम आसानी से  चेक कर सकते हैं । जिन लोगो का नाम इस ऑनलाइन सूची के अंतर्गत आएगा उन्हें उचित दर की दुकानों से सब्सिडी दर पर राशन मिलेगा और जिन लोगो का नाम इस सूची में नहीं आएगा उन्हें इस सभी सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त होगा । दिल्ली राशन कार्ड सूची 2020 अब दिल्ली के खाद्य आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल @ nfs।delhi।gov।in पर उपलब्ध है।

कमोडिटी की श्रेणीवार आपूर्ति

CommodityCategoryQuantity
RiceAAY10 Kg/Per Card
AAY1.5 Kg/Per Card
PR1 Kg/Member
PR0.5 Kg/Member
PR-S0.5 Kg/Member
PR-S1 Kg/Member
SugarAAY1 Kg/Per Card
WheatAAY25 Kg/Per Card
AAY6 Kg/Per Card
PR2 Kg/Member
PR4 Kg/Member
PR-S4 Kg/Member

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार

  • एपीएल राशन कार्ड – यह राशन राज्य के उन परिवारों के लिए राज्य  सरकार द्वारा जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है । उन परिवार को एपीएल राशन कार्ड प्रदान किये जायेगे ।
  • बीपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से काम उन परिवारों को सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जायेगे ।
  • एए वाय राशन कार्ड –यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किये गए है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी आय का कोई साधन नहीं है । उन्हें AAY Ration Card प्रदान किये जायेगे ।

Ration card के लाभ

  • राशन कार्ड राज्य के नागरिको की आय और आर्थिक स्थिति के   आधार पर जारी किये जाते है ।
  • राज्य के लोग राशन कार्ड की मदद से  अपने लिए राशन की दुकान से खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि सस्ती दरों पर राशन खरीद सकते है और अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते है ।
  • किसी भी सरकारी काम को करने के लिए या सरकारी कार्यालयों में राशन कार्ड की बहुत आवश्यकता है ।
  • राशन कार्ड हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो हमारे कई काम आता है।
  • वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • यह लोगों को बहुत कम कीमतों पर खाद्य पदार्थों को प्राप्त करने में मदद करता है, जिससे उन पर वित्तीय बोझ कम होता है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन में भी आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
  • स्कूल में छात्रवृति लेने के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते है ।

Ration Card Delhi 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदन दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पसास्बुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
  • सर्वप्रथम आवेदक को इ खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
दिल्ली राशन कार्ड
  • इस होम पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन में आपको “Apply Online for Food Security”का ऑप्शन दिखाई देगा |
Delhi Ration Card
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।इसके बाद आप इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पहुंच जायेगे ।
  • E-District के पोर्टल पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा जिनके नीचे आपको अपना  ‘Register’ का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस फॉर्म में आपको Select Document Type:, Enter Document No  आदि भरना होगा खुद को रजिस्ट्रड करने के बाद आपको लॉगिन करना है और New Ration Card Registration Form पर क्लिक करना है ।
  • जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।अब आप फॉर्म में सभी जानकारी ठीक से भर कर नीचे दिये गए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके साथ ही आपकी आवेदन की प्रकिर्या पूरी जाएगी।

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे  ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको Citizen Corner का सेक्शन दिखाई देगा ।
  • आपको इस सेक्शन में “Track Food Security Application का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
दिल्ली राशन कार्ड
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  •  इस पेज पर आपको आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी / ऑनलाइन नागरिक आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ।
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा ।

ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन में से get e-ration card” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Delhi Ration Card
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एनएफएस में दिए गए अनुसार राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, एचओएफ / एनएफएस आईडी का आधार नंबर, एचओएफ का जन्म वर्ष, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा ।
  • इसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपको ई-राशन कार्ड दिखाई देता है। इसे पाने के लिए “डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें।

दिल्ली राशन कार्ड सूची – Delhi Ration Card List

  • सूची की जाँच करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट के होम पेज से “सिटीजन कॉर्नर” पर जाएं
  • जहाँ आपको FPS Wise Linkage of Ration Card विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
e ration card
  • अब अगर आपको पता है तो आपको एफपीएस लाइसेंस नंबर, एफपीएस नाम दर्ज करना होगा ।बस अपना सर्कल चुनें और खोज पर क्लिक करें
  • पता सूची के साथ एफपीएस नाम आपके निकटतम स्थान की जांच करने के लिए प्रकट होता है
  • फिर अपने कार्ड के अनुसार कार्ड से जुड़े कॉलम में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा ।और सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी, सूची की जांच कर सकते है ।

राशन कार्ड की विस्तार से जाँच कैसे करे ?

  • राशन कार्ड डिटेल चेक करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज से “सिटीजन कॉर्नर” पर जाना होगा और फिर View your ration card detaill” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
ration card delhi
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको किसी भी परिवार के सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • और फिर खोजे के बटन पर क्लिक करा होगा इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर  विवरण प्रदर्शित होगा ।

अपने एफपीएस को जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको सिटीजन कॉर्नर” पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको इस ऑप्शन में से Know your fair price shop” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
दिल्ली राशन कार्ड
  • इसके बाद अगल पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको किसी भी परिवार के सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने सारा विवरण आ जाएगा ।

Delhi ration card Helpline Number

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है तो उनके लिए  राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है आप इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है ।
  • खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग,दूरभाष संख्या: 011 – 23378759
  • हेल्पलाइन नंबर –  1800 – 11 – 0841
  • Official Email id: cfood@nic.in