Friday 22 May 2020

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2020: ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना आवेदन |  मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना पंजीकरण प्रक्रिया | Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2020 Form | एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2020
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है ।इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेत में सिचाई करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा  सोलर पम्प वितरित किये (Solar pumps will be distributed by the Government of Madhya Pradesh to irrigate the farmers in the field ) जायेगे । इस Mukhyamantri Solar Pump Yojana 2020 के तहत केंद्र सरकार व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अधिकतम 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है ।इस योजना के तहत किसान सोलर पम्प प्राप्त करके अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है 

Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2020

इस योजना के तहत राज्य के उन किसानो को प्राथमिकता दी जायेगा जिनके यहाँ पर बिजली का विकास नहीं है जहाँ कृषि पम्पों हेतु स्थाई कनेक्शन नहीं है और जहाँ विद्युत कम्पनियों की वाणिज्यिक हानि अधिक है एवं ट्रान्सफार्मर हटा लिए गए हैं तथा जहाँ खेत की दूरी बिजली की लाईन से 300 मीटर से अधिक है या नदी ,बाँध के समीप ऐसे स्थान हो जहा पर पानी पर्याप्त  मात्रा उपलब्ध हो  , एवं फसलों के चयन के कारण जहाँ वाटर पंपिंग की आवश्यकता ज्यादा रहती हो । इस Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2020 के तहत डीज़ल पम्प को के स्थान पर सरकार द्वारा खेत की सिचाई के लिए सोलर पम्प लगाए (In place of diesel pump, solar pumps will be installed by the government for irrigation of the field.) जायेगे ।

Mukhyamantri Solar Pump Yojana Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश
इनके द्वारा शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cmsolarpump.mp.gov.in/#

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2020 ऑनलाइन आवेदन

 इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम द्वारा राज्य के 18 हज़ार किसानों को सोलर पम्प सब्सिडी दर पर उपलब्ध करवाने (Madhya Pradesh Energy Development Corporation to provide solar pump subsidy rate to 18 thousand farmers of the state )  का प्रावधान किया गया है। मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2020  के तहत सोलर पम्प प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।इस मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2020 के तहत असिंचित क्षेत्रों में व डीजल पम्पों के स्थान पर सोलर पम्पों के उपयोग से प्रदेश में सिंचित भूमि का क्षेत्रफल बढ़ेगा, कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, किसान व्यवसायिक व अन्य फायदे की फसल उगा सकेंगें ।

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य के किसानो को डीज़ल पम्प की सहायता से खेतो में सिचाई की जाती है । जिससे किसानो के काफी खर्च भी होता है । डीजल के उपयोग से पम्प द्वारा सिंचाई करने से प्रदूषण भी काफी होता है इन सभी परशानियों से निपटने की लिए राज्य सरकार ने एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2020 की शुरू किया है ।इस योजना के तहत एमपी के किसानो को खेतो की सिचाई करने के लिए सोलर  पम्प उपलब्ध कराना ।इस Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2020   के ज़रिये किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी दर पर सोलर पम्प उपलब्ध करवाना एवं राज्य में बागवानी की फसलों को बढ़ावा देना ।इन सोलर पम्प की सहायता से खेतो में सिचाई करने से पर्यावरण प्रदूषण कम करना और किसानो की आय में वृद्धि करना । राज्य विद्युत कंपनियों द्वारा बिजली की अस्थाई कनेक्शन को कम करना।

Mukhyamantri Solar Pump Scheme 2020 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को निशुल्क सोला पम्प प्रदान किये जायेगे ।
  • राज्य के जिन क्षेत्रो में उर्जा वितरण कंपनियों द्वारा बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था नहीं की जा सकी हो। जिसके कारण किसानों को सिंचाई हेतु बिजली के अस्थायी कनेक्शन की व्यवस्था करनी पड़ती हो। ऐसे स्थान के किसानो को इस मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2020 के तहत प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ बिजली की पहुँच है किन्तु विधुत लाइन से कम से कम 300 मीटर की दूरी पर स्थित हो।उन्हें बीच इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
  • नदी या बाँध के निकट के स्थान जहाँ फसलों के प्रकार के आधार पर सिंचाई हेतु पानी के पम्प की  अधिक आवश्यकता होने के कारण बिजली की ज्यादा खपत होती हो।
  • Mukhyamantri Solar Pump Scheme 2020  का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते है ।और सोलर पंप की मदद से आसानी से अपने खेतो में सिचाई कर सकते है ।

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन के पास किसान कार्ड होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खेती योग्य भूमि के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2020 में आवेदन कैसे करे ?

First Step

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
  • आपको इस होम पेज पर आपको नवीन आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा ।आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
Madhya Pradesh Solar Pump
  • Mobile number दर्ज करने के बाद एप्ली‍केशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जॉंच करेगा। OTP सत्यापन के उपरांत कृषक की सामान्य जानकारी दर्ज की जानी होगी।
  • इसके बाद आपको सामान्य जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,जिला ,तहसील , गांव आदि सभी जानकारी भरनी होगी ।सभी जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स के बटन पर क्लिक करना होगा ।
solar pump mp
  • फिर एक बार सामान्य जानकारी भरने के उपरांत आपको न‍िम्न अनुसार स्क्रीन प्राप्ती होगी। यहॉं पर कृषक का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जात‍ि स्वाघोषणा, जमीन से संबंध‍ित खसरे की जानकारी एवं चाहे गए सोलर पंप की जानकारी दर्ज की जानी होगी। ज‍िसके प्रत्ये‍क चरण नीचे द‍िए गए हैं-
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

Second Step

  • सबसे पहले आधार eKYC का फॉर्म भरना होगा ।जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करे ।इसके बाद अगले पेज पर अपनी दूसरा बैंक अकाउंट डिटेल्स बाहरणी होगी ।इसके बाद आपको तीसरा समग्र की जानकारी भरनी होगी । चौथा जातिवर्ग की जानकारी,खसरा मैपिंग की जानकारी ने आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
  • पहला आधार से जुडे खसरे प्राप्त करना पर क्लिक करना होगा ।उसके बाद उक्त‍ स्क्रीन अनुसार ज‍िस भी खसरे को ल‍िंक करना है उसे चुनकर आधार से जुडे खसरे ल‍िंक करने के ल‍िए क्लिक करें बटन पर क्लिक कर करने से खसरे आवेदन के ल‍िए सूचीबद्ध हो जाएगी ।
  • यद‍ि संबंध‍ित कृषक के खसरे आधार से संलग्न नही हैं तो अन्य खसरे ल‍िंक करने ल‍िए क्लिक करें बटन पर क्लिक करनेके बाद  स‍िस्टम आपको न‍िम्नानुसार स्क्री‍न उपलब्ध‍ कराया जायेगा ।
  • इसमें आपको अपना जिला , तहसील ,खसरे आदि  का चयन करे ।अब चुने गए खसरे को जोडने के लि‍ए अन्यग चुने खसरे ल‍िंक करने के ल‍िए  बटर को दबावें।
  • अंत में मैं प्रमाण‍ित करता/ करती हूँ क‍ि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, के चेकबाक्स को चुनकर स्वप्रमाणन देते हुए खसरे चुनकर सुरक्षिरत करें बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।

Karnataka Driver Scheme: Apply Online, Beneficiary List, Application Status

Karnataka Rs 5000 Driver Scheme Application Form | Karnataka Driver Scheme Apply Online | Auto-Rickshaw Drivers & Taxi Drivers For Covid-19 Scheme Application Status | Karnataka Driver Scheme Beneficiary List
This article today we will share with you all the Karnataka Driver Scheme which has been launched by the concerned authorities of Karnataka government to help all of the people who have been struck with the COVID-19 lockdown very much and very more than all of the relatively rich people of the society. In this article, we will share with step by step procedures in which you can apply online for the Karnataka driver scheme. We will also share with you all the specifications of the scheme and the benefit.

Rs 5000 Karnataka Driver Scheme

The Karnataka government on Wednesday declared a Rs 1,610 crore alleviation bundle to help those in trouble because of the COVID-19-instigated lockdown. The measures declared by the Chief Minister B S Yediyurappa would carry help to ranchers, bloom producers, washermen, auto rickshaw and cab drivers, MSMEs, enormous enterprises, weavers, building labourers and hairstylists. The administration additionally declared an 11 per cent extract obligation climb, which is notwithstanding the six per cent reported in the financial plan.

Details Of Karnataka Driver Scheme

NameKarnataka 5000 Rupees Lockdown Relief
Launched byChief Minister BS Yediyurappa
ObjectiveGiving the benefit of Rs 5000
BeneficiariesMicro, Small and Medium Enterprises, Farmers, Washermen, Barbers and Auto, Cab and taxi driver and other
Official Websitehttps://karnataka.gov.in/english

Objective Of Karnataka Driver Scheme

The main objective through which the scheme has been launched by the concerned government authorities of Karnataka is to give the financial aid to the people who have been worst affected by the COVID-19 and the lockdown situation in the country. Chief Minister of Karnataka state have clearly stated that we must help all of the poor farmers in this state of lockdown and we must buy their vegetable and fruits at a correct and moderate rate so that they can also live their life happily and without any financial problem.

Benefits Of Karnataka 5000 Rs Scheme 

There are many benefits of the Karnataka driver scheme which will be launched by the Karnataka government soon. Some of the benefits are mentioned below:-
  • The Karnataka government divulged a monetary boost bundle worth Rs 1610 crore.
  • As a component of the bundle, the legislature has chosen to pay Rs 25,000 for each hectare up to a limit of one hectare.
  • Sixty thousand washermen (dhobis) and 2,30,000 hairstylists would likewise be given a one-time payment of Rs 5,000.
  • 7.75 lakh auto rickshaw and cab drivers will be given Rs 5,000 each as a one-time measure
Karnataka Driver Scheme
  • Month fixed charges of power bills for MSMEs will be postponed for two months.
  • Power purchasers, all things considered, would be given motivator and concessions on the off chance that they cover the tab in time.
Benefits Karnataka Driver Scheme
  • No power associations would not be separated till the finish of June for customers who have not taken care of their tabs.
  • Weavers likewise were given a bundle with Rs 109 crore being separate for weavers’ advance waiver plans.
  • 54,000 handloom weavers in the state would get Rs 2,000 each as a one-time measure.
  • 15.80 lakh enlisted fabricating labourers in the state would get Rs 5,000 each as a one-time measure.
Features Of Rs 5000 Driver Scheme
  • To subsidize all these alleviations quantifies, the state has climbed alcohol costs by 11% with a previous hike of 6%, the all-out hike on retail alcohol costs by 17%.

Eligible Candidates

Following candidates are eligible to apply for the Karnataka driver scheme:-
  • Framers
  • Small and Medium Enterprises
  • Handloom
  • Weavers
  • Flower Growers,
  • Washermen
  • Barbers
  • Auto Driver
  • Cab Driver
  • Taxi Driver

Karnataka Driver Scheme Application Form

  • The beneficiary who wants to apply for driver scheme firstly they need to visit at the official website of Seva Sindu.
Karnataka Driver Scheme
  • Now after click on this option Driver Registration Form will appear on your computer or mobile screen.
  • Enter all the required details in the Application Form
    • Name of the applicant as per Aadhaar card
    • Aadhaar Card Number
    • Mobile Number
    • Address
    • Driving License Details
    • Vehicle details
  • Now Click on the submit button and take a print of your application Form

Karnataka Driver Scheme Application Status

  • The beneficiary who wants to check for Karnataka driver scheme application Status firstly they need to visit at the official website of Seva Sindu
  • Now at the home of the website click on the Track Application Status Option.
  • After that Click on ” TRACK YOUR APPLICATION STATUS” option
  • Now enter Application Reference Number carefully and click on the submit button

Karnataka Driver Scheme Beneficiary List

  • The Applicants who wish to check their name in Karnataka Driver Scheme Beneficiary List, first of all, visit at the official website
  • Now at the homepage of the website, you will get Beneficiary List Option.
  • Click on the option and select all the desired option carefully
  • After That, the status of the beneficiary will appear at your computer screen

Thursday 21 May 2020

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 (PMUY) | Application Form | KYC Form

उज्ज्वला योजना पीएम ऑनलाइन आवेदन | Ujjwala Yojana Application Form | उज्ज्वला योजना एप्लीकेशन फॉर्म | PMUY Apply Online In Hindi
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के उन सभी परिवारों को सुरक्षित स्वच्छ रसोई ईंधन आवंटित करने के लिए बनाई गई है जो आज भी पुराने, असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन का प्रयोग खाना बनाने के लिए करते हैं| प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को की गयी थी | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत भारत सरकार देश की APLऔर BPL तथा राशन कार्ड धारक महिलाओ को घरेलु रसोई गैस उपलब्ध करा रही है| योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकर्तिक गैस मंत्रालय के अधीन किया जा रहा है 

उज्ज्वला योजना का उद्देश्य

PMUY Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत में अशुद्ध ईंधन को छोड़कर स्वच्छ एलपीजी ईंधन को बढ़ावा देगा तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाना | गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओ को लकड़ी एकत्र करके चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता है  इसके धुएं से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य  को हानि होती है   प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली एल पी जी गैस के इस्तेमाल से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा | इस योजना के ज़रिये महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना |

PM Ujjwala Yojana New Update

इस योजना के तहत केंद्र सरकार  देश के लाखो गरीब परिवार की महिलाओ को लाभांवित कर रहे है । जैसे की आप लोग जानते है कि पूरे भारत में कोरोना वायरस महामारी की समस्या चल रही है जिसकी वजह से सबसे पहले प्रधानमंत्री जी ने 21 दिन का लॉक डाउन किया था जिसको अब बढ़कर 3 मई तक कर दिया है । जिसकी वजह से गरीब लोगो को अपना जीवन यापन करने में समस्या आ रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस योजना के तहत एक नयी घोषणा की है इस PM Ujjwala Yojana के अंतर्गत देश की गरीब परिवार की लाभार्थी महिलाओ को अगले  तीन महीने तक केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा ।

Brief Summary of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Scheme NamePradhan Mantri Ujjwala Yojana
Launch Date01 May 2016
Main objectiveProvide LPG connections to women from BPL households
Other objectivesReduce health hazards/diseases and air pollution caused by the use of unclean fossil fuels
TargetDistribution of LPG connections among 5 Crore BPL households by the year 2018-19
Time Frame3 Years, FY 2016-17, 2017-18 and 2018-19
Total BudgetRs. 8000 Crore
Financial AssistanceRs. 1600/- per LPG connection.
Type Of SchemeCentral Govt. Scheme
EligibilityAll Ration Card Holder Families
Other benefitsEMI facility for meeting the cost of stove and refill

PMUY Yojana 2020

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 लोक सभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत यह बहुत बड़ा बदलाव किया गया है अब सभी राशन कार्ड धारक चाहे वह एपीएल राशन कार्ड धारकों या बीपीएल राशन कार्ड धारकों वह एलपीजी गैस उजला योजना के लिए पात्र माने जाएंगे| PMUY LPG Gas Connection Scheme 2020 के अंतर्गत केंद्र सरकार 1600 रुपए की सब्सिडी पात्र लाभार्थियों को नया गैस कनेक्शन लेने पर उपलब्ध कराती है |

पीएम उज्ज्वला योजना के मुख्य तथ्य

  • जो परिवार योजना के लिए पात्र हैं, उन्हें 1600 रुपये मिलेंगे। राशि को महिलाओं के घर के खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। घरवालों को EMI की सेवा भी दी जाती है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दी जाने वाली 1 अप्रैल से फ्री गैस सिलेंडर की राशि पहली किस्त की तर्ज पर सरकार द्वारा भेजनी शुरू कर दी गई है।14.2 किलोग्राम वाले तीन एलपीजी सिलेंडर ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे।
  •  हर लाभार्थी को महीने में एक फ्री सिलेंडर दिया जाना है। पहले गैस सिलिंडर की डिलीवरी उठाने पर दूसरे किश्त की राशि उपभोक्ता के खाते में जाएगी। उसके बाद तीसरी क़िस्त दी जाएगी। दो रिफिल के बीच 15 दिन का अंतराल होनी चाहिए।
  • यह योजना केवल उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। अद्यतन करने के बाद सरकार ने 2019-2020 के वित्तीय वर्ष में 8 करोड़ परिवारों को शामिल किया।
  • प्राधिकरण द्वारा आवंटित 800 करोड़ का बजट है। मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए, बीपीएल परिवारों को इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
  • जिन लोगों ने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन किया है, उन्हें तालाबंदी की वजह से जून 2020 तक मुफ्त एलपीजी मिल जाएगी।
  • पीएमयूवाई योजना वर्तमान में सक्रिय है और देश के 715 जिलों को कवर करती है।

उज्ज्वला योजना पीएम 2020 के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश की गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओ को प्रदान किया जायेगा ।
  • देश की महिलाओ को इस योजना के तहत निशुल्क LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा ।
  • उज्ज्वला योजना पीएम 2020 का लाभ 18 वर्ष से अधिक महिलाओ को उपलबध कराया जायेगा ।
  • इस योजना द्वारा अब महिलाओं को खाना बनाने में आसानी होगी ।
  • धान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य 8 करोड़ घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाये ।
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है|
पीएमयूवाई राज्य-वार कनेक्शन वितरण
Name of the StatesTotal Connections Provided  
Andaman & Nicobar Islands13,103
Andhra Pradesh3,90,998
Arunachal Pradesh44,668
Assam34,93,730
Bihar85,71,668
Chandigarh88
Chhattisgarh29,98,629
Dadra and Nagar Haveli14,438
Daman and Diu427
Delhi77,051
Goa1,082
Gujarat29,07,682
Haryana7,30,702
Himachal Pradesh1,36,084
Jammu and Kashmir12,03,246
Jharkhand32,93,035
Karnataka31,51,238
Kerala2,56,303
Lakshadweep292
Madhya Pradesh71,79,224
Maharashtra44,37,624
Manipur1,56,195
Meghalaya1,50,664
Mizoram28,123
Nagaland55,143
Odisha47,50,478
Puducherry13,566
Punjab12,25,067
Rajasthan63,92,482
Sikkim8,747
Tamil Nadu32,43,190
Telangana10,75,202
Tripura2,72,323
Uttar Pradesh1,47,86,745
Uttarakhand4,04,703
West Bengal88,76,053

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

  • जो इच्छुक महिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करना चाहती है तो आवेदन फॉर्म को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकती है तथा योजना की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकती है |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर ,नाम ,पता आदि सही सही भरे |
  • इसके पश्चात् आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दे |
  • गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेज़ सत्यापित कर 10 से 15 दिन के अंदर आपका एल पी जी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा |