Thursday, 21 May 2020

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 क्या है ? PMVVY Scheme – Complete Details

पीएम वय वंदना योजना आवेदन | PMVVY Scheme Online Apply | वय वंदना योजना आवेदन फॉर्म | PMVVY Scheme In Hindi
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का शुभारम्भ 4 मई 2017 को भारत भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए किया गया है | यह एक पेंशन स्कीम है | इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन का विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा अगर वह वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना नई अपडेट

केंद्रीय मंत्रिमडल ने बुधवार को इस योजना के अंतर्गत निवेश की अंतिम अवधि को 31 मार्च 2020 से बढ़कर 31 मार्च 2023 तक कर दिया है जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से लागू की गई PMVVY योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और अधिक) को खरीद मूल्य / सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन देना है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 12,000 रुपये प्रति वर्ष की पेंशन के लिए 1,56,658 रुपये और 1000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए 1,62,162 रुपये का निवेश करना होगा |
approves extension of ‘Pradhan Mantri
Vaya Vandana Yojana’ () up to 31st March, 2023 for further period of three years beyond 31st March, 2020; This to enable old age income security and welfare of Senior Citizens
54 people are talking about this

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है |इस योजना के अंतर्गत अब अधिकतम  निवेश सीमा को प्रति परिवार से बदलकर प्रति वृतष नागरिक कर दिया गया है इसका मतलब एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है तो वह दोनों अलग अलग 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है और निवेश का बोनस का लाभ भी उठा सकते है | PMVVY Scheme 2020  के अंतर्गत पेंशनर को यह अधिकार है कि वह ब्याज की राशि पेंशन के रूप में ले सकते है |
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

PM Vaya Vandana Scheme 2020- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना  योजना के तहत 1000 से लेकर 10 ,000 रूपये तक की पेंशन भी मिलती है | इस PM Vaya Vandana Scheme 2020 के अंतर्गत 10 वश तक 8 % की निश्चित सालाना रिटन्स की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित की जाती है |निवेश सीमा बढ़ने से सीनियर सिटिज़न को प्रतिमाह Miximum 10 हज़ार रूपये जबकि Minimum 1000 रूपये पेंशन धनराशि प्रतिमाह मिलने की गारंटी होती है |दरअसल पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है |इसका मतलब है अगर आपने 15 लाख रूपये जमा किये है तो वो 8 % की दर से इस पर साल का 1 लाख 20 हज़ार रूपये ब्याज मिलेगा ब्याज की यह रकम मासिक तोर पर 10 – 10 हज़ार रूपये करके हर तिमाही में 30000 -30000 रूपये करके और साल में 2 बार 60000 -60000 रूपये करके या साल में एक बार 120000 रूपये रूपये करके दी जाएगी |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 Application Form

पेंशन की पहली किश्त रकम जमा करने के 1 साल ,6 महीने ,3 महीने ,1 महीने बाद मिलेगी यह इस बात पर डिपेंड करता है किआपने कौन सा ऑप्शन चुनते है देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस  PMVVY Scheme 2020  के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो  वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों  तरीके से कर सकते है और पालिसी खरीद सकते है |ऑनलाइन आवेदन आप  LIC की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पालिसी खरीद  कर सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते है |और पीएम वय वंदना योजना  2020 का लाभ उठा सकते है |

पीएम वय वंदना योजना 2020

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक योजना को  बीच में ही छोड़ देते है या निकल जाता है तो योजना में मच्योरिटी से पहले अपनी रकम निकले का भी विकल्प है अगर पैंशनर को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो इलाज करवाने के लिए पैसो की ज़रूरत हो तो पेंशनर की तरफ से जमा की गयी रकम का 98 % वापस मिल जायेगा | इस पीएम वय वंदना योजना  2020 के तहत रकम जमा करने के 3 साल बाद आप लोन भी ले सकते है आप जितनी धनराशि जमा करवाएंगे उसका 75 % तक आप लोन ले सकते है लोन की धनराशि पर ब्याज हर तिमाही तय होती है |आप जब तक लोन की रकम वापस नहीं कर देते तब तक आपको हर 6 महीने पर ब्याज देना होगा |ब्याज की रकम दी जाने वाली पेंशन से ही काटी जाएगी |

पेंशन लेने के विकल्प

  • मासिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है आप अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है |
  • पेंशन का भुकतान एनईएफटी द्वारा या आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 के  मच्योरिटी बेनिफिट्स

  • 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी |
  • अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को  वापस कर दी जाएगी |
  • पेंशनर अगर खुदखुशी कर ले तो जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी  |

PMVVY Scheme 2020 के मुख्य तथ्य

  • PMVVY Scheme 2020 के तहत वरिष्ठ नागरिक की उम्र कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |अभी अधिकतम उम्र सीमा कोई निर्धारिक नहीं है |
  • पॉलिसी का टर्म 10 साल का होगा |कम से कम जो पेंशन होगी वह 1000 रूपये है  प्रतिमाह 3000 ,6000 रूपये /छमाही ,12000 रूपये /वर्ष  होगी |अधिकतम 30 ,000 रूपये /तिमाही ,60 ,000 रूपये /छमाही ,और 1 ,20000 रूपये प्रतिवर्ष होगी |
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020  के अंतर्गत सीनियर सिटिज़न अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है |
  • इस योजना की पालिसी की अवधि 10 वर्ष की है |
  • पीएमवीवीवाई योजना देश के वरिष्ठ नागरिको को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है |
  • इस योजना के तहत आपको GST नहीं देनी होगी |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदन भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम वय वंदना योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है हमारे  नीचे दिए गए तरीके का पालन करे तथा योजना का लाभ उठाये |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- Apply PMVVY

  • सर्वप्रथम आवेदक को LIC  की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन  दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |इसके पश्चात् आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात् आपकोअपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और फिर आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

Key Points of PM Vaya Vandana Yojana

आयु60 वर्ष (पूर्ण)कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि10 वर्ष
पेंशन मोडमासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से (रुपये में)
खरीदी मूल्य1,50,000 मासिक
1,49,068 तिमाही
1,47,601 छमाही
1,44,578 वार्षिक
15,00,000 मासिक
14,90,683 तिमाही
14,76,015 छमाही
14,45,783 वार्षिक
पेशन राशि1,000/- मासिक
3,000/- तिमाही
6,000/- छमाही
12,000/- वार्षिक
10,000/- मासिक
30,000/- तिमाही
60,000/- छमाही
1,20,000/- वार्षिक

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने निकटतम एलआईसी शाखा से संपर्क करना होगा |इसके बाद शाखा में जाकर वह के अधिकारी को अपने सभी दस्तावेज़ों को देना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी |
  • एलआईसी एजेंट आपका इस योजन के अंतर्गत आवेदन कर देगा | आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा |