Google Me Job Kaise Kare (How To Apply For Job In Google Company)
गूगल में जॉब कैसे मिलेगा
क्या आपके मन में भी कभी ऐसा ख्याल आया है की आप भी कहीं बड़ी जगह Job करे, जिसमें बहुत ही शानदार Salary हो और Salary के साथ ही बहुत से तरह के बेहतरीन लाभ भी मिले, तो Google में Job करके आप अपने इस ख्याल को हकीक़त में बदल सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको यह जानकारी होना चाहिए की Google Me Job Pane Ke Liye Kya Kare
आज हर किसी का इतनी बड़ी Company में काम करने का सपना होता है और फिर Google तो दुनिया की सबसे बड़ी Company में से एक है, जिसमें Job करने पर हम अपने सभी सपनों को सच कर सकते है।

यह विश्व की सभी कंपनियों में से एक बेहतरीन कंपनी है। इसकी स्थापना 4 सितम्बर 1998 को हुई थी। आज गूगल इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है की Internet की पहचान भी Google से ही है। Google ने आज हमें सब तरह की Online Facility Available करवाई है। अगर आप गूगल कंपनी में जॉब करते है तो आपको बहुत फायदा मिलता है।
यह विश्व की Tech Company में से एक है। हर कोई चाहता है की उसे Google में नौकरी करने का मौका मिले। लेकिन Google Me Job Kaise Milti H इसकी सही जानकारी ना होने के कारण बहुत से लोगों को यह मौका नहीं मिल पाता है।
Gmail, YouTube, Google Map, Google Playstore, Chrome गूगल का ही हिस्सा है। यह हर साल नई-नई Company खरीदता है। एक जानकारी के अनुसार Google ने 12 सालों में 127 कंपनियों को ख़रीदा है।
गूगल का Headoffice California, United States में स्थित है। इसके अलावा सभी बड़े देशों में इसकी Branch खुली है। भारत, मुंबई, गुड़गाँव, हैदराबाद, बैंगलोर में भी इसके Office है।
आप सोच भी नहीं सकते की Google के Employees को कितने बेहतरीन Benefits मिलते होंगे।
तो चलिए बिना देर किये हुए जानते है …
Google Employees Benefits – गूगल के कर्मचारियों को प्राप्त सुविधायें
गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतरीन सुविधाएँ प्राप्त होती है। Google अपनी Company में काम करने वाले लोगों को बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है।

जानते है इन सुविधाओं के बारे में…
Free Food : यहाँ आपको दिन में 3 बार Free Food की सुविधा मिलती है।
Swimming Pool : आप Swimming Pool का भी मजा Free में ले सकते है।
Relax House : Relax House, Garden जैसी सुविधाएँ भी Google Employee को मिलती है।
Great Culture : आपको यहां काम करते समय बहुत ही अच्छा माहौल मिलता है। ऐसा लगता ही नहीं की आप किसी कंपनी में काम कर रहे है।
Free Gym Classes : Employee की Health का ध्यान रहते हुए Gym की सुविधा भी Provide की जाती है जिससे की आपकी Lifestyle बिलकुल Healthy हो।
Onsite Medical Staff : अगर आप बीमार हो गए है या आपको चोट लग गई है तो यहाँ पर Best Medical Staff भी Employees की सेवा के लिए होता है और आप Appointments भी Book कर सकते ।
Online Google Jobs : अगर आप घर से ही काम करना चाहते है तो इसके लिए भी Google Online Jobs करने के Option देता है आप Google में Online Job भी कर सकते है। Google पर Work From Home खोजने के लिए आप इसकी Employment और Career Site पर जाएँ।
The Death Benefit : अगर Google Jobs के दौरान ही Googler की मृत्यु हो जाती है तो उनके पति या पत्नी को अगले 10 सालों तक Cheque के द्वारा उनकी Salary का 50% दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2020 सूची

यदि उनकी भी मृत्यु हो जाती है तो मृतक के बच्चों में से किसी को 19 साल की Age तक $ 1,000 हर महीने दिए जाएँगे और 23 साल की Age तक Free Education दी जाएगी।
Paternity/Maternity : Google Company द्वारा 7 हफ़्तों के लिए Paternity Leave दी जाती है और 18-12 हफ़्तों के लिए Maternity Leave दी जाती है।
Hobbies : Google का ऐसा मानना है की उनके Employees की जिस चीज में Hobby है वह उसे Enjoy करे अगर आपकी Life Balanced होगी तो आप काम को और ज्यादा Enjoy कर सकेंगे।
दोस्तों यह थे वो Benefits जो एक Google Employee को मिलते है।
जिस तरह किसी भी नौकरी को करने के लिए उसकी एक Required Qualification होती है उसी तरह Google Me Job Karne Ke Liye भी आपके पास उसकी Required Qualification होना चाहिए।
Google Company Job Qualifications
आपके मन में भी अगर Google में Job करने का ख्याल आया होगा तो आपने यह तो ज़रुर सोचा होगा की Google Me Job Karne Ke Liye Kya Kare
इसके लिए आपके पास कुछ विशेष Qualification होना चाहिए। आगे हम आपको गूगल जॉब करने के लिए योग्यता बता रहे है।

- Educational Qualification नौकरी के अनुसार होगी।
- आवेदक को Computer का पूरा Knowledge होना चाहिए।
- English Language का पूरी तरह से Knowledge होना भी ज़रुरी है।
- Maths में भी आपका Knowledge अच्छा हो।
- आवेदक Intelligent होना चाहिए।
- Reasoning की भी अच्छी समझ होना जरुरी है।
- Applicant का I बेहतर होना चाहिए।
- Mentally रूप से आवेदक स्वस्थ हो।
इन Qualification के आधार पर आप Google में Job पा सकते है
अब सबसे Important बात जो है …
Google Me Job Kaise Paye
गूगल में जॉब कैसे मिलती है
क्या आपने भी Google में Job करने के लिए बहुत बार Try किया है। लेकिन फिर भी आपका Number नहीं आ रहा है तो हो सकता है की आपको गलत जानकारी पता हो इसकी सही जानकारी के लिए हम आपको बता देते है की Google Me Job Kaise Milegi

जानते है आगे …
Google में नौकरी करने के लिए आपको इस Website Https://Careers.Google.Com/ पर जाना होगा। जहाँ आप Google Job Requirements देख सकते है।
यहाँ आप अपनी इच्छानुसार प्रत्येक पद के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए Google Job Search कर सकते है। जो भी जॉब आपकी Skills, Education और Experience के लिए सही है आप उसके लिए Apply कर सकते है।
Apply करने के लिए आपको Resume Upload करना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी। आपको किस Field में Job करना है, आपकी क्या Qualification है, किस Branch में आप नौकरी करना चाहते है आदि।
Form में भरी गई जानकारी और आपके Resume के आधार पर ही तय किया जाएगा की आपको आगे Interview के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। Google कुछ Universities से सीधे Placement के द्वारा भी छात्रों को Hire करती है।
तो Google Me Naukri Kaise Paye इसके लिए आपको ऊपर बताया गया तरीका Follow करना होगा
चलिए अब जानते है की आपको Interview में किस तरह के प्रश्नों का सामना करना होगा।
Google Job Interview
क्या आपको पता है दुनिया का सबसे कठिन Interview कैसे लिया जाता है?
नहीं जानते?
तो आइये आगे जानते है इसके बारे में।

यदि Google को लगता है की आप Google में नौकरी करने के योग्य है तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। जानते है Google में नौकरी करने के लिए किस तरह से Interview लिया जाता है।
- यह Interview बहुत ही ज्यादा कठिन और मुश्किल होता है। आपसे बहुत ही अलग तरह के सवाल किये जाते है।
- Interview के समय आपकी योग्यता को परखा जाता है।
- आपसे Puzzle Question भी पूछे जा सकते है। आपसे जो सवाल पूछा जाए पहले उस सवाल को समझे उसके बाद उसका जवाब दे।
- Interview Phone के Through होता है जो Online या Offline भी हो सकता है।
- Interview ही तय करता है की आपको नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं तो सोचकर और पूरे आत्मविश्वास के साथ Interview दे।
Google Job Salary
Google के बारे में इतनी जानकारी जानने के बाद आपके मन में ख्याल तो आया होगा की Google में Job करने पर कितनी Salary Employees को मिलती है।Google में Job करने वाले Employees को बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही शानदार Salary भी मिलती है। Google में आपके पद के आधार पर Salary दी जाती है फिर भी हम यह कह सकते है की Google द्वारा अपने Employees को इतनी Salary दी जाती है की आप सोच भी नहीं सकते।Conclusion
तो दोस्तों यह थी Google में Job करनी की Detaild Information जो आज आपको यहाँ पर जानने को मिली।इसमें आपने जाना…- Google में Job कैसे पाए।
- Google में Job करने के लिए क्या Qualification है।
- Google Employees को मिलने वाले Benefits
- Google में Interview कैसे लिया जाता है।
- इसके साथ ही Google के Employee को कितनी Salary मिलती है।
अब आपको Google में Job करने की पूरी जानकारी मिल गई है अब आप भी Google में Job करने के लिए Try कर सकते है।कैसी लगी आपको यह Post Comment करके ज़रुर बताए और इस पर आपके कोई सुझाव है तो वो भी Comment के Through बताए।दोस्तों इस जानकारी को Social Media पर Share करे जिसके लिए आप Facebook, Instagram, Whatsapp और Twitter की Help ले सकते है।Thank You.