Saturday 4 April 2020

Google Me Job Kaise Paye - Google Me Job Ki Salary - गूगल में जॉब-नौकरी कैसे पाए?

Google Me Job Kaise Kare (How To Apply For Job In Google Company)

गूगल में जॉब कैसे मिलेगा

क्या आपके मन में भी कभी ऐसा ख्याल आया है की आप भी कहीं बड़ी जगह Job करे, जिसमें बहुत ही शानदार Salary हो और Salary के साथ ही बहुत से तरह के बेहतरीन लाभ भी मिले, तो Google में Job करके आप अपने इस ख्याल को हकीक़त में बदल सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको यह जानकारी होना चाहिए की Google Me Job Pane Ke Liye Kya Kare
आज हर किसी का इतनी बड़ी Company में काम करने का सपना होता है और फिर Google तो दुनिया की सबसे बड़ी Company में से एक है, जिसमें Job करने पर हम अपने सभी सपनों को सच कर सकते है।
google job
यह विश्व की सभी कंपनियों में से एक बेहतरीन कंपनी है। इसकी स्थापना 4 सितम्बर 1998 को हुई थी। आज गूगल इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है की Internet की पहचान भी Google से ही है। Google ने आज हमें सब तरह की Online Facility Available करवाई है। अगर आप गूगल कंपनी में जॉब करते है तो आपको बहुत फायदा मिलता है।
Covid-19 Face Mask Mockup

यह विश्व की Tech Company में से एक है। हर कोई चाहता है की उसे Google में नौकरी करने का मौका मिले। लेकिन Google Me Job Kaise Milti H इसकी सही जानकारी ना होने के कारण बहुत से लोगों को यह मौका नहीं मिल पाता है।
Gmail, YouTube, Google Map, Google Playstore, Chrome गूगल का ही हिस्सा है। यह हर साल नई-नई Company खरीदता है। एक जानकारी के अनुसार Google ने 12 सालों में 127 कंपनियों को ख़रीदा है।
गूगल का Headoffice California, United States में स्थित है। इसके अलावा सभी बड़े देशों में इसकी Branch खुली है। भारत, मुंबई, गुड़गाँव, हैदराबाद, बैंगलोर में भी इसके Office है।
आप सोच भी नहीं सकते की Google के Employees को कितने बेहतरीन Benefits मिलते होंगे।
तो चलिए बिना देर किये हुए जानते है …

Google Employees Benefits – गूगल के कर्मचारियों को प्राप्त सुविधायें

गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतरीन सुविधाएँ प्राप्त होती है। Google अपनी Company में काम करने वाले लोगों को बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है।
google job benefits
जानते है इन सुविधाओं के बारे में…
Free Food : यहाँ आपको दिन में 3 बार Free Food की सुविधा मिलती है।
Swimming Pool : आप Swimming Pool का भी मजा Free में ले सकते है।
Relax House : Relax House, Garden जैसी सुविधाएँ भी Google Employee को मिलती है।
Great Culture : आपको यहां काम करते समय बहुत ही अच्छा माहौल मिलता है। ऐसा लगता ही नहीं की आप किसी कंपनी में काम कर रहे है।
Free Gym Classes : Employee की Health का ध्यान रहते हुए Gym की सुविधा भी Provide की जाती है जिससे की आपकी Lifestyle बिलकुल Healthy हो।
Onsite Medical Staff : अगर आप बीमार हो गए है या आपको चोट लग गई है तो यहाँ पर Best Medical Staff भी Employees की सेवा के लिए होता है और आप Appointments भी Book कर सकते ।
Online Google Jobs : अगर आप घर से ही काम करना चाहते है तो इसके लिए भी Google Online Jobs करने के Option देता है आप Google में Online Job भी कर सकते है। Google पर Work From Home खोजने के लिए आप इसकी Employment और Career Site पर जाएँ।
The Death Benefit : अगर Google Jobs के दौरान ही Googler की मृत्यु हो जाती है तो उनके पति या पत्नी को अगले 10 सालों तक Cheque के द्वारा उनकी Salary का 50% दिया जाएगा।

PM Modi Yojana प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2020 सूची
यदि उनकी भी मृत्यु हो जाती है तो मृतक के बच्चों में से किसी को 19 साल की Age तक $ 1,000 हर महीने दिए जाएँगे और 23 साल की Age तक Free Education दी जाएगी।
Paternity/Maternity : Google Company द्वारा 7 हफ़्तों के लिए Paternity Leave दी जाती है और 18-12 हफ़्तों के लिए Maternity Leave दी जाती है।
Hobbies : Google का ऐसा मानना है की उनके Employees की जिस चीज में Hobby है वह उसे Enjoy करे अगर आपकी Life Balanced होगी तो आप काम को और ज्यादा Enjoy कर सकेंगे।
दोस्तों यह थे वो Benefits जो एक Google Employee को मिलते है।
जिस तरह किसी भी नौकरी को करने के लिए उसकी एक Required Qualification होती है उसी तरह Google Me Job Karne Ke Liye भी आपके पास उसकी Required Qualification होना चाहिए।

Google Company Job Qualifications

आपके मन में भी अगर Google में Job करने का ख्याल आया होगा तो आपने यह तो ज़रुर सोचा होगा की Google Me Job Karne Ke Liye Kya Karegoogle required qualificationइसके लिए आपके पास कुछ विशेष Qualification होना चाहिए। आगे हम आपको गूगल जॉब करने के लिए योग्यता बता रहे है।
  • Educational Qualification नौकरी के अनुसार होगी।
  • आवेदक को Computer का पूरा Knowledge होना चाहिए।
  • English Language का पूरी तरह से Knowledge होना भी ज़रुरी है।
  • Maths में भी आपका Knowledge अच्छा हो।
  • आवेदक Intelligent होना चाहिए।
  • Reasoning की भी अच्छी समझ होना जरुरी है।
  • Applicant का I बेहतर होना चाहिए।
  • Mentally रूप से आवेदक स्वस्थ हो।
इन Qualification के आधार पर आप Google में Job पा सकते है
अब सबसे Important बात जो है …

Google Me Job Kaise Paye

गूगल में जॉब कैसे मिलती है

क्या आपने भी Google में Job करने के लिए बहुत बार Try किया है। लेकिन फिर भी आपका Number नहीं आ रहा है तो हो सकता है की आपको गलत जानकारी पता हो इसकी सही जानकारी के लिए हम आपको बता देते है की Google Me Job Kaise Milegi
how to get google job
जानते है आगे …
Google में नौकरी करने के लिए आपको इस Website Https://Careers.Google.Com/ पर जाना होगा। जहाँ आप Google Job Requirements देख सकते है।
यहाँ आप अपनी इच्छानुसार प्रत्येक पद के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए Google Job Search कर सकते है। जो भी जॉब आपकी Skills, Education और Experience के लिए सही है आप उसके लिए Apply कर सकते है।
Apply करने के लिए आपको Resume Upload करना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी। आपको किस Field में Job करना है, आपकी क्या Qualification है, किस Branch में आप नौकरी करना चाहते है आदि।
Form में भरी गई जानकारी और आपके Resume के आधार पर ही तय किया जाएगा की आपको आगे Interview के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। Google कुछ Universities से सीधे Placement के द्वारा भी छात्रों को Hire करती है।
तो Google Me Naukri Kaise Paye इसके लिए आपको ऊपर बताया गया तरीका Follow करना होगा
चलिए अब जानते है की आपको Interview में किस तरह के प्रश्नों का सामना करना होगा।

Google Job Interview

क्या आपको पता है दुनिया का सबसे कठिन Interview कैसे लिया जाता है?
नहीं जानते?
तो आइये आगे जानते है इसके बारे में।
google interview
यदि Google को लगता है की आप Google में नौकरी करने के योग्य है तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। जानते है Google में नौकरी करने के लिए किस तरह से Interview लिया जाता है।
  • यह Interview बहुत ही ज्यादा कठिन और मुश्किल होता है। आपसे बहुत ही अलग तरह के सवाल किये जाते है।
  • Interview के समय आपकी योग्यता को परखा जाता है।
  • आपसे Puzzle Question भी पूछे जा सकते है। आपसे जो सवाल पूछा जाए पहले उस सवाल को समझे उसके बाद उसका जवाब दे।
  • Interview Phone के Through होता है जो Online या Offline भी हो सकता है।
  • Interview ही तय करता है की आपको नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं तो सोचकर और पूरे आत्मविश्वास के साथ Interview दे।

    Google Job Salary

    Google के बारे में इतनी जानकारी जानने के बाद आपके मन में ख्याल तो आया होगा की Google में Job करने पर कितनी Salary Employees को मिलती है।
    google salary 2
    Google में Job करने वाले Employees को बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही शानदार Salary भी मिलती है। Google में आपके पद के आधार पर Salary दी जाती है फिर भी हम यह कह सकते है की Google द्वारा अपने Employees को इतनी Salary दी जाती है की आप सोच भी नहीं सकते।

    Conclusion

    तो दोस्तों यह थी Google में Job करनी की Detaild Information जो आज आपको यहाँ पर जानने को मिली।
    इसमें आपने जाना…
    • Google में Job कैसे पाए।
    • Google में Job करने के लिए क्या Qualification है।
    • Google Employees को मिलने वाले Benefits
    • Google में Interview कैसे लिया जाता है।
    • इसके साथ ही Google के Employee को कितनी Salary मिलती है।
    अब आपको Google में Job करने की पूरी जानकारी मिल गई है अब आप भी Google में Job करने के लिए Try कर सकते है।
    कैसी लगी आपको यह Post Comment करके ज़रुर बताए और इस पर आपके कोई सुझाव है तो वो भी Comment के Through बताए।
    दोस्तों इस जानकारी को Social Media पर Share करे जिसके लिए आप Facebook, Instagram, Whatsapp और Twitter की Help ले सकते है।
    Thank You.

Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare? आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना

सरकार के निर्देशों के अनुसार अब Aadhar Card Bank Se Link करवाना जरुरी हो गया है और अगर आपने अभी तक आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं करवाया है तो आपका Account कभी भी बंद हो सकता है। आपके बहुत से काम रुक सकते है।
Aadhaar Card आज सभी कामों के लिए जरुरी हो गया है, चाहे कोई सा भी काम हो उसके लिए Aadhaar Card Link करवाना जरुरी है।

Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare

क्या आपने भी अभी तक आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं किया है और अब आप भी अपने Aadhar Card Ko Bank Se Link Karna चाहते है तो आगे बतायो गई Steps को Follow करे।
link adhar to bank ac

Method 1. Internet Banking

Aadhar Card Ko Bank Se Link करने के लिए Internet Banking का Use भी कर सकते है जो की बहुत ही Easy तरीका है।
internet banking
  • Login Into Your Net Banking Account : सबसे पहले आप अपने Net Banking Account में Log In करे।
  • Enter Your User Id And Password : अब अपने User Id और Password Enter करे।
  • My Account Section : Login करने के बाद आपको Left Side में My Account का Option दिखाई देगा। इसमें आपको Update Aadhaar With Bank Accounts(Cif) पर Click करना है।
  • Enter Profile Password : Aadhaar Registration के लिए Profile Password Enter करे।
  • Enter Your Aadhar Number : अब जो Page Open होगा उसमें आपको अपना Aadhar Number Enter करना है। इसके बाद Submit पर Click कर दीजिए Submit पर Click करते ही Bank Account Se Aadhar Card Link हो जाएगा।
  • Receive A Confirmation Message : अब जैसे ही आपकी Linking Process पूरी हो जाएगी। आपके Registered Number पर एक Confirmation Message आ जाएगा।
इस तरह Internet Banking के द्वारा आप Bank Se Aadhar Card Link कर सकते है।

Method 2.Through Sms

दोस्तों अगर आप Internet Banking Use नहीं करते है तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है आप Sms के द्वारा भी Bank Account Se Aadhar Card Link कर सकते है ।इसके लिए आपको नीचे दी गई Steps को Follow करना है।
through sms
  • Type A Message : Registered Mobile Number से Message Box Open करे और Message इस Format में Type करे Uid Aadhaar Number Account Number अब इसे 567676 Number पर Send कर दे।
  • You Will Get A Confirmation Message : अब कुछ ही Second में आपके पास Message आएगा, अगर आपका Mobile Number Link नहीं है तो उसका भी Message आ जाएगा।
  • Verifies The Details : Bank, Uidai के साथ Provide की गई Aadhar Details को ही Validate करेगा।
  • Confirmation Message : यह Process पूरी होने के बाद आपको एक Confirmation Message आएगा जिसमें कहा गया है कि बैंक खाते को आधार से लिंक करने की आपकी Request Successfully पूरी हो गई है।
तो दोस्तों Sms से Aadhar Card Bank Se Link Karne Ka Tarika भी बहुत ही आसान है। जिसे कोई भी व्यक्ति Easily अपना सकता है।

Method 3. Bank Branch

अगर आपका Bank Branch पास ही है तो आप Bank जाकर भी Bank से Aadhar Card Link कर सकते है तो जानते है Bank Branch के Through Aadhar Card Ko Bank Se Kaise Link Kare
bank branch
  • Visit Your Bank’s Branch : सबसे पहले अपनी Bank Branch जाए।
  • Fill Bank Account Aadhaar Linking Form : अब आपको Bank Account को Aadhar से Link करने के लिए Bank Account Aadhaar Linkage Application Form को भरना है। Form में Bank Account Number और 12-digit Aadhaar Number भरना ना भूले।
  • Submit The Form Along With A Self-attested Copy : इसमें Self Attested Aadhar Card की Photocopy को Attach करके Form को Submit कर दीजिए।
अब आपकी Application को Accept कर लिया जाएगा और बैंक द्वारा कुछ दिनों में आपके Aadhar Card को Bank से Link कर दिया जाएगा।
जब Linking Successfully हो जाएगी तो आपके Registered Mobile Number पर एक Confirmation Message आ जाएगा।

Method 4. Through Atm

Atm के द्वारा भी आप अपने Aadhar Card को बैंक से Link कर सकते है। जानते है कैसे Atm के द्वारा आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करे।
through atm
  • Visit Your Bank’s Atm : सबसे पहले अपने Bank Branch के Atm जाए।
  • Swipe Your Debit Card : अब अपने Debit Card को Swipe करे और Atm Pin को Enter करे।
  • Select The “Services” Option : यहाँ आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिसमें से आपको Services पर Click करना है।
  • Select The Registrations Option : अब Registrations Option Select करके Aadhar Registration Option पर Click करे।
  • Select The Account : इसके बाद Bank Account Select करके Aadhar Number Enter करे और Ok पर Click कर दीजिए।
  • Confirmation Message : जब Process Successfully पूरी हो जाएगी तो आपको Registered Mobile Number पर एक Confirmation Message मिलेगा।
इसके बाद आपके Bank Account से Aadhar Card Link हो जाएगा। इस तरह आप Atm के द्वारा आधार कार्ड को बैंक से जोड़े जो की बहुत ही आसान है।

Method 5. Through Mobile App

बहुत से बैंक Aadhar Card को Mobile App के द्वारा Bank Account से जोड़ने की सुविधा Provide करती है।आगे कुछ Steps बताई जा रही है जिससे की आप Mobile App के द्वारा यह काम कर सकते है।
mobile app icon
  • Download The App : सबसे पहले Google Play Store या App Store से Mobile Bank App को Download करे।
  • Enter Username And Password : App को Open करके Username और Password Enter करे।
  • Click On Request : अब Request के Option पर Click करके “Service/ Requests” पर Click करे।
  • Select Variation : इनमें से एक Option को Select करे “Link Aadhaar”/”Update Aadhaar Number” या किसी अन्य Variation को Select करे।
  • Select The Account : अब उस Account को Select करे जिसमें आपको अपना Aadhar Link करना है।
  • Enter Your Aadhaar Number : आपका Aadhar Number Enter करे।
  • Accept Any Terms And Conditions : अब सभी Terms And Conditions को Accept करे।
  • Select “Update”/ “Confirm” : किसी एक Variation “Update”/”Confirm” को Select करे।
तो अब Mobile App के द्वारा आपका Aadhar Card Bank से Link हो जाएगा जिसके बाद आप Aadhar Banking कर सकते है।

Aadhar Bank Se Link Hai Kaise Pata Kare?

क्या आपने अपने Aadhar Card को Bank Account से Link करने की Process को पूरा कर लिया है और अब जानना चाहते है की आधार कार्ड बैंक से लिंक है कि नहीं।adhar link to bankतो आगे बताई गई Steps को Follow करे और जाने Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Jane

Method 1. Through Internet

Internet के द्वारा आप जान सकते है की Aadhar Card Bank से Link है या नहीं।
through internet 2
  • Visiting The Official Website : सबसे पहले आप Uidai की Official Website पर जाये।
  • Navigate To The ‘aadhaar Service’ Category : Website Open होने पर आपको Aadhaar Services के Column में सबसे नीचे “Check Aadhaar & Bank Account Linking Status” पर Click करना है।
  • Enter Your 12-digit Aadhaar : अब यहाँ आपको अपनी Aadhaar Details देनी है, अपना 12 Digit का Aadhaar Number डाले।
  • Enter Captcha Code : उसके बाद Captcha Code डाले, Code डालने के बाद आपकी Screen पर Send Otp का Option दिखेगा उस पर Click करे।
  • Enter Otp : Send Otp पर Click करने पर आपके Registered Mobile Number पर Otp आएगा इसे Enter करे। उसके बाद आपके सामने Bank Details और Aadhaar Details आ जाएगी, और आपको पता चल जाएगा की आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं।

Method 2. Through Sms

आप चाहे तो Sms के द्वारा भी Check कर सकते है की Aadhar Card Bank Se Link Hai Ki Nahi तो आइये जानते है इसका तरीका।
sms icon
  • Dial This Number : सबसे पहले अपने Mobile का Dialer Open करे और *99*99# Dial करे।
  • Press 1 : इसके बाद Aadhaar Linking का Option आएगा अब 1 Type करे और Send कर दे।
  • Enter Aadhaar Number : अब यहाँ 12 Number का अपना Aadhaar Number लिखे और Send कर दे।
  • Check Aadhaar Number : फिर Confirm करने का Option आएगा की आपका Aadhaar Number सही है या नहीं इसे Check करके 1 Type करके Send कर दे।
अब आपको Notification मिल जाएगा की आपका Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi
तो यह था वो तरीका जिसके द्वारा आपने जाना की आपका Aadhar Card Bank Account से Link हुआ है या नहीं हुआ है।

Conclusion

दोस्तों आज की Post में आपको Aadhar Card Bank Se Link करने की जानकारी मिली जिसमें आपने जाना…
  • Aadhar Card Bank से Link कैसे करे।
  • Aadhar Card Bank से Link है या नहीं इसे जानने का तरीका भी पता चला।
तो अब आपको Aadhar को Bank Account से Link करने में ना ही कोई परेशानी आएगी और ना ही कही जाना पड़ेगा आप एक ही जगह से अपना यह काम कर सकेंगे।
कैसी लगी दोस्तों आपको यह जानकारी Comment करके बताए और आप कब अपना Aadhar Card Bank से Link कर रहे है यह भी बताए।
साथ ही अपने दोस्तों को भी यह Post Share करे Social Media Platform की Help ले सकते है जैसे- Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, Whatsapp आदि।
Thank You.

Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2020 Mobile App @aapda.bih.nic.in

Bihar Corona Tatkal Sahayata App Download

हम इस आपात की घड़ी में अपने लेख के माध्यम हम अपने बिहारवासियों को Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2020 Mobile App @aapda.bih.nic.in इस योजना के बारे मे  पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ ले सकेगें।
Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2020 Mobile App @aapda.bih.nic.in के तहत तय की गई पात्रताओँ की पूरी जानकारी आपको प्रदान करेगे साथ ही इसके उद्धेश्यो का भी पूरी वर्णन करेंगे ताकि आप इस योजना का लाभ लें सकें औऱ ज्यादा से ज्यादा इस Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2020 Mobile App @aapda.bih.nic.in के बारे में जागरुकता फैला सकें।

बिहार कोरोना तत्काल सहायता योजना ऐप

Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2020 Mobile App @aapda.bih.nic.in के तहत जारी एप्प को आप किस तरह से इंस्टॉल कर सकते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन करेगे ताकि आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी रहें।

बिहार कोरोना सहायता ऐप डाउनलोड 

कोरोना वायरस क्या हैं
कोरोना वायरस क्या हैं और उसमें ऐसा क्या हैं जो पूरा अन्तर्राष्ट्रिय समुदाय उससे थर्र- थर्र कांप रहा हैं और वो क्या विशेषताएं हैं जो इस वायरस को पहले के तमाम वायरसों से अलग बनाता हैं? आइए जानते हैं।
कोरोना वायरस इतना खतरनाक हैं कि, ये ना केवल इंसानो बल्कि जानवरों को भी बीमार कर सकता हैं। यह एक RNA वायरस हैं जिसका तात्पर्य हैं कि, यह एक शरीर के भीतर कोशिकाओं मे टूट जाता हैं और उनका प्रयोग खुद को उत्पन्न करने के लिए करता हैं।
किस तरह से फैलता हैं ये वायरस ?
कोरोना वायरस के फैलने की गति बेहद तेज हैं क्योंकि इसकी फैलने की पूरी प्रक्रिया बेहद सामान्य और सरल हैं क्योंकि कोरोना वायरस सिर्फ खासीं और छींक के द्धारा लोगो में फैल सकती हैं और साथ ही साथ ये लार के जरीए निकट संपर्क अर्थात् चुम्बन या फिर इस्तेमाल किये हुए बर्तनों से भी फैल सकता हैं। इसके संक्रमण की प्रक्रिया बेहद आम और सामान्य हैं इसलिए इसे संक्रमित होने की संभावना भी काफी अधिक हैं।
आइए जानते हैं क्या हैं कोरोना के लक्षण-
कोरोना के लक्षणों का जानना हमारे लिए बेहद जरुरी हैं क्योंकि सरकार तो हमारी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा ही रही हैं पर हमें अपने स्तर पर भी तो इससे अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने होंगे। कोरोना के लक्षण इस प्रकार हैं-
  1. इस वायरस से संक्रमित होने के लक्षण कम से कम 14 दिनों में उजागर होते हैं,
  2. जुकाम, खासी, गले में दर्द व
  3. सांस लेने में परेशानी आदि कुछ शुरुआती लक्षण हैं
  4. इसके बाद ये किडनी को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
उपरोक्त वर्णित लक्षण बेहद सामान्य हैं इसलिए हमारे लिए ये बेहद जरुरी हैं कि, हम इनमें से किसी भी लक्षण को हल्के में ना ले और तुरन्त चिकित्सक की सलाह ले।

क्या हैं ये Bihar Corona Tatkal Sahayata App @aapda.bih.nic.in

           बिहार सरकार द्धारा इस आपात की घड़ी में एक एप्प जारी किया गया हैं जिसका नाम हैं, बिहार कोरोना तत्काल सहायता योजना 2020 मोबाइल एप्प । इस एप्प की सहायता से आप कोरोना के बारे में लगातार नई-नई जानकारीयो को जान पायेंग और साथ ही इसे रोकने के उपायो को जान पायेगे।
बिहार सरकार द्धारा जारी इस एप्प की मदद से कोरोना को रोकने में काफी मदद मिलेगी और बिहार में कोरोना को रोकने में सहायता मिलेगी ।

क्या हैं योजना का मुख्य उद्धेश्य ?

इस योजना को किन उद्धेश्यो के लिए शुरु किया हैं उसके कुछ बिंदु इस प्रकार हैं-
  1. पंजीकरण करने वाले लाभार्थियो को सरकार द्धारा 1000 रु आर्थिक सहायता दी जायेगी,
  2. बिहार से बाहर राज्यो में फंसे लोगो की मदद की जायेगी,
  3. बिहार में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए,
  4. इस योजना के तहत सहायता राशि सीधे लाभार्थियो के बैंक खातो में जमा कि जायेगी,
  5. लोगो में इस कोरोना को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जा सकें आदि।
उपरोक्त उद्धेश्यो की पूर्ति के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई हैं।

बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प ऐसे करें डाउनलोड-

हम अपने सभी बिहारवासियो को सूचित करना चाहते हैं कि, बिहार सरकार ने तत्काल सहायता मोबाइल एप्प जारी कर दिया हैं जिसकी सहायता से आप सरलता से कोरोना से संबंधित हर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प को डाउनलोड करने के पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-
  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- http://100.251.13/,
  2. इसके बाद आपको ’’ बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद इस एप्प की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी,
  4. और अन्त में आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल करे।
उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद सरलता से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार कोरोना तत्काल सहायता ऐप पर ऐसे करना होगा पंजीकरण

इस एप्प पर अपना पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ चरणों को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं-
  1. एप्प को इंस्टॉल करने के बाद ये एप्प आपसे कुछ जरुरी स्वीकृति मांगी जायेगी जिसे आपको देना होगा,
  2. इसके बाद आपको लाभार्थी पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपसे आपका नाम, जिला, ब्लॉक, पंचायत दर्ज करना होगा,
  4. अपने पिता जी का नाम दर्ज करना होगा,
  5. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा,
  6. इसके बाद आप सरलता से पंजीकरण कर पायेंगे।
उपरोक्त चरणो का पालन करके आप सरलता से इस एप्प पर अपना पंजीकऱण कर  सकते हैं।

कोरोना तत्काल सहायता योजना के लिए जरुरी पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रतायें तय की गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
  1. इस योजना का लाभ केवल उन्हें मिलेगा जो तालाबंदी के कारण किसी अन्य राज्स में फंसे हुए हैं,
  2. राज्य के स्थायी निवासी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं,
  3. लाभार्थी का अपना बैंक खाता होना अनिवार्य हैं,
  4. आवेदक के पास आधार कार्ड और एक पास-पोर्ट के आकार की तस्वीर होनी चाहिए आदि।
उपरोक्त पात्रताओँ का पालन करके आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
यहां करें सम्पर्क
इस योजना से संबंधित किसी भी तरह  की जानकारी के लिए आप बिहार सरकार द्धारा जारी नंबर इस प्रकार हैं-
  1. नि-शुल्क सहायता नंबर
इस योजना के लिए नि-शुल्क सहायता नंबर इस प्रकार हैं-
  • 8789410978,
  • 7667426822,
  • 9534547098 आदि।
  1. ई-मेल आई.डी
इस योजना के तहत जारी किये गये ई-मेल आई.डी इस प्रकार हैं-
आदि नंबरो और सहायता के लिए जारी ई-मेल आई.डी पर आप सम्पर्क कर सकते हैं।
अन्त, हमने आपको बिहार सरकार की कोरोना से लड़ने की मुहिम के बारे में जारी एप्प से संबंधित हर जानकारी प्रस्तुत की हैं ताकि आप इस योनजा का लाभ लें सकें।

Friday 3 April 2020

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2020 - प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ - PMJDY 2020 PM Jan Dhan Yojana List

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 पंजीकरण | jan dhan yojana 2020 | jan dhan yojana 2020 online form | पीएमजेडीवाई योजना 2020 | PMJDY Scheme yojana 2020 Apply Online | प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी | प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ pmjdy-2020


प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर आज में आपको प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी  “प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020”/ Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2020” के बारें में जानकारी दूंगा। यह एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन, बैंकिंग बचत और जमा खातों सहित विभिन्न वित्तीय सेवाओं तक पहुँच प्रदान करना है। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) 28 अगस्त 2014 को नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 15 अगस्त 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान इस योजना की घोषणा की।

प्रधानमंत्री जन धन योजना  – मेरा खाता भाग्य विधाता

प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2020) एक वित्तीय समावेशन अभियान है जो बैंकिंग सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करता है। यह भारत में हर घर के लिए कम से कम एक बुनियादी बैंकिंग खाते के साथ वित्तीय साक्षरता प्रदान करना सुनिश्चित करता है।
नीचे कुछ ऐसे बैंकों की सूची दी जा रही है जहां से ग्राहक पीएमजेडीवाई के लिए ऑनलाइन खाता खोलने का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
Public Sector Banks:
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bank Of Baroda (BoB)
  • Bank Of India (BOI)
  • Bank Of Maharashtra
  • Bhartiya Mahila Bank
  • Canara Bank
  • Central Bank Of India
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank (PNB)
  • Punjab & Sind Bank
  • State Bank of India (SBI) and all its affiliate banking outlets
  • Syndicate Bank
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
Private Sector Banks
  • Axis Bank Ltd.
  • Dhanalaxmi Bank Ltd.
  • Federal Bank Ltd.
  • HDFC Bank Ltd.
  • ICICI Bank Ltd.
  • IndusInd Bank Ltd.
  • ING Vysya Bank Ltd.
  • Karnataka Bank Ltd.
  • Kotak Mahindra Bank Ltd.
  • YES Bank Ltd

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 के लाभ

  • यह योजना शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर करती है और इसके प्रत्येक खाताधारक को एक स्वदेशी डेबिट कार्ड (RuPay कार्ड) प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है। लाभार्थी अपना खाता किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट आउटलेट में जीरो बैलेंस पर खुलवा सकता है।
  • यह यूएसएसडी सुविधाओं का उपयोग करते हुए मोबाइल बैंकिंग के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) पर प्रदान करना सुनिश्चित करता है। देश भर में कॉल सेंटर और एक टोल-फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध है।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना प्रत्येक लाभार्थी को इनबिल्ट दुर्घटना बीमा के साथ डेबिट कार्ड के साथ बुनियादी बैंकिंग खाते प्रदान करती है।
  • 15 अगस्त 2014 और 26 जनवरी 2015 के बीच खोले गए खातों के लिए पात्र लाभार्थियों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। साथ ही 6 महीने तक सक्रिय रहने के बाद, लाभार्थी 5,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट के लिए पात्र होगा |

  • Frequently Asked Questions

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कौन खुला सकता है ?
    कोई भी व्यकित जिसकी आयु 10 वर्ष या उससे अधिक हो। 
    क्या PMJDY के तहत जॉइंट खाता खोल सकते है?
    जी हाँ  आप जॉइंट खता खोल सकते है।
    Is there any limit of minimum balance in this account?
    No, there is no minimum account balance required under this PMJDY account.
    मै PMJDY योजना का अकाउंट कोनसे बैंक मै खुलवा सकता हूँ?
    आप PMJDY स्कीम के तहत किसी भी नज़दीकी बैंक की शाखा मै जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते है
    मेरे पास पहले से एक सेविंग अकाउंट है तो क्या मै PMJDY खाता खुलवा सकता हूँ?
    जी हाँ आप खाता खुलवा सकते है मगर आपको पहले वाला खाता 30 दिनों के अंदर बंद करवाना होगा .
    What is the BSBD account?
    Basic Saving Bank Deposit (BSBD) account is a saving bank account that offers minimum facilities, free of charge facilities to the account holder and with this, you will get basic Rupay card.
    Is PMJDY and BSBD accounts are the same?
    They are similar but the PMJDY comes with some additional facility of Rupay Debit card having accidental insurance cover.
    What are the documents required to open the account?
    For opening the PMJDY account you need to submit requisite KYC documents which are Address proof, voter Id, Aadhaar card, Ration card, photograph, PAN card driving license, etc.
    If I do not have any KYC documents then am I eligible for the PMJDY account?
    Yes, in that case, small accounts can be opened with limited facilities.
    What is the limitation of a small account?
    Under this, your annual credit should not exceed 1 lakh and you cannot withdraw or transfer more than 10,000 in a month and the balance in the account should not exceed the limit of 50,000.
    Is this account comes with any debit card facility?
    Yes, when you open the account then you will get the Rupay Card.
    What are the benefits of this Rupay card?
    This Rupay card comes with an accidental insurance cover of up to Rs 2 lakh but for that, you need to use your debit in every 45 days.
    Will the illiterate people will also get the facility of Rupay card?
    Yes, but the bank will provide them every detail of it so that no one misuses it
    What is this overdraft facility and who will get the benefit of this?
    If you operate your account successfully for the next six month, then you can opt the facility of overdraft in which bank will give you a certain amount and for that, you do not need to submit any proof or guarantee.
    Will the overdraft facility will be given to more than one account in one household?
    No, the overdraft will be given only to the one account at a time in every household and the preference will be given to the female account holder of the family member.
    Is there any interest that will be charged by the bank for an overdraft facility?
    Yes, the bank will charge a 3% interest rate per year.
    Under this PMJDY Account am I able to avail the facility of subsidies of various schemes launched by the government of India
    Yes
    What is the official website of PMJDY?
    https://pmjdy.gov.in