Sunday, 28 June 2020

दिल्ली राशन कार्ड 2020: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, Delhi Ration Card List

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020

राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी कर दी है ।राज्य के जिन लोगो ने हाल ही में अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act – NFSA) के लाभार्थियों की दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम और अपने परिवार का नाम आसानी से  चेक कर सकते हैं । जिन लोगो का नाम इस ऑनलाइन सूची के अंतर्गत आएगा उन्हें उचित दर की दुकानों से सब्सिडी दर पर राशन मिलेगा और जिन लोगो का नाम इस सूची में नहीं आएगा उन्हें इस सभी सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त होगा । दिल्ली राशन कार्ड सूची 2020 अब दिल्ली के खाद्य आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल @ nfs।delhi।gov।in पर उपलब्ध है।

कमोडिटी की श्रेणीवार आपूर्ति

CommodityCategoryQuantity
RiceAAY10 Kg/Per Card
AAY1.5 Kg/Per Card
PR1 Kg/Member
PR0.5 Kg/Member
PR-S0.5 Kg/Member
PR-S1 Kg/Member
SugarAAY1 Kg/Per Card
WheatAAY25 Kg/Per Card
AAY6 Kg/Per Card
PR2 Kg/Member
PR4 Kg/Member
PR-S4 Kg/Member

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार

  • एपीएल राशन कार्ड – यह राशन राज्य के उन परिवारों के लिए राज्य  सरकार द्वारा जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है । उन परिवार को एपीएल राशन कार्ड प्रदान किये जायेगे ।
  • बीपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से काम उन परिवारों को सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जायेगे ।
  • एए वाय राशन कार्ड –यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किये गए है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी आय का कोई साधन नहीं है । उन्हें AAY Ration Card प्रदान किये जायेगे ।

Ration card के लाभ

  • राशन कार्ड राज्य के नागरिको की आय और आर्थिक स्थिति के   आधार पर जारी किये जाते है ।
  • राज्य के लोग राशन कार्ड की मदद से  अपने लिए राशन की दुकान से खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि सस्ती दरों पर राशन खरीद सकते है और अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते है ।
  • किसी भी सरकारी काम को करने के लिए या सरकारी कार्यालयों में राशन कार्ड की बहुत आवश्यकता है ।
  • राशन कार्ड हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो हमारे कई काम आता है।
  • वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • यह लोगों को बहुत कम कीमतों पर खाद्य पदार्थों को प्राप्त करने में मदद करता है, जिससे उन पर वित्तीय बोझ कम होता है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन में भी आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
  • स्कूल में छात्रवृति लेने के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते है ।

Ration Card Delhi 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदन दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पसास्बुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
  • सर्वप्रथम आवेदक को इ खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
दिल्ली राशन कार्ड
  • इस होम पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन में आपको “Apply Online for Food Security”का ऑप्शन दिखाई देगा |
Delhi Ration Card
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।इसके बाद आप इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पहुंच जायेगे ।
  • E-District के पोर्टल पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा जिनके नीचे आपको अपना  ‘Register’ का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस फॉर्म में आपको Select Document Type:, Enter Document No  आदि भरना होगा खुद को रजिस्ट्रड करने के बाद आपको लॉगिन करना है और New Ration Card Registration Form पर क्लिक करना है ।
  • जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।अब आप फॉर्म में सभी जानकारी ठीक से भर कर नीचे दिये गए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके साथ ही आपकी आवेदन की प्रकिर्या पूरी जाएगी।

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे  ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको Citizen Corner का सेक्शन दिखाई देगा ।
  • आपको इस सेक्शन में “Track Food Security Application का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
दिल्ली राशन कार्ड
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  •  इस पेज पर आपको आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी / ऑनलाइन नागरिक आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ।
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा ।

ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन में से get e-ration card” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Delhi Ration Card
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एनएफएस में दिए गए अनुसार राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, एचओएफ / एनएफएस आईडी का आधार नंबर, एचओएफ का जन्म वर्ष, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा ।
  • इसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपको ई-राशन कार्ड दिखाई देता है। इसे पाने के लिए “डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें।

दिल्ली राशन कार्ड सूची – Delhi Ration Card List

  • सूची की जाँच करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट के होम पेज से “सिटीजन कॉर्नर” पर जाएं
  • जहाँ आपको FPS Wise Linkage of Ration Card विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
e ration card
  • अब अगर आपको पता है तो आपको एफपीएस लाइसेंस नंबर, एफपीएस नाम दर्ज करना होगा ।बस अपना सर्कल चुनें और खोज पर क्लिक करें
  • पता सूची के साथ एफपीएस नाम आपके निकटतम स्थान की जांच करने के लिए प्रकट होता है
  • फिर अपने कार्ड के अनुसार कार्ड से जुड़े कॉलम में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा ।और सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी, सूची की जांच कर सकते है ।

राशन कार्ड की विस्तार से जाँच कैसे करे ?

  • राशन कार्ड डिटेल चेक करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज से “सिटीजन कॉर्नर” पर जाना होगा और फिर View your ration card detaill” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
ration card delhi
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको किसी भी परिवार के सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • और फिर खोजे के बटन पर क्लिक करा होगा इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर  विवरण प्रदर्शित होगा ।

अपने एफपीएस को जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको सिटीजन कॉर्नर” पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको इस ऑप्शन में से Know your fair price shop” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
दिल्ली राशन कार्ड
  • इसके बाद अगल पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको किसी भी परिवार के सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने सारा विवरण आ जाएगा ।

Delhi ration card Helpline Number

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है तो उनके लिए  राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है आप इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है ।
  • खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग,दूरभाष संख्या: 011 – 23378759
  • हेल्पलाइन नंबर –  1800 – 11 – 0841
  • Official Email id: cfood@nic.in