Saturday, 11 April 2020

NREGA Job Card List online at nrega.nic.in | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | मगनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे | NREGA Job Card List 2020-21

(सूची) नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020: Download MGNREGA Card at nrega.nic.in



NREGA List 2020 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 MGNREGA)देश के गरीब परिवारों को नौकरी कार्ड प्रदान करता है  जिनमें जॉब कार्ड धारक या NREGA लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सभी जानकारी शामिल होती है |प्रत्येक वर्ष लाभार्थियों के लिए एक नया नरेगा कार्ड तैयार किया जाता है | अगर आप भी NREGA Job Card 2020  बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | कोई भी उम्मीदवार जो नरेगा के योग्यता और मानदंड को पूरा करेगा  वह NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकता है।

नरेगा रोजगार कार्ड लिस्ट 2020

NREGA Job Card List 2020 के तहत प्रत्येक वर्ष गांव तथा शहर के नए लोगो को जोड़ा जाता है और कुछ योग्यता मानदंडों के आधार पर हटा भी दिए जाते हैं | NREGA जॉब कार्ड सूची  पिछले 10 वर्षों से 200 9 -10 से 2018-2019 तक देश भर में 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है। इस List को देखने के साथ साथ आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए इसका  इस्तेमाल भी कर सकते है | आज हम आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार इस नरेगा रोजगार कार्ड लिस्ट 2020 को किस तरह ऑनलाइन देख सकते है और  आप एनआरईजीए जॉब कार्ड की राज्यवार सूची डाउनलोड करने के लिए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

NREGA Job Card List 2020 Highlights

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी राज्यों के नरेगा जॉब कार्ड धारक
विभागभारत के ग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय
लिस्ट देखने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx

MGNREGA Job Card

केंद्र महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (MGNREGA) योजना अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और विधवाओं के सबसे कमजोर परिवारों को स्थिर आय सुनिश्चित करता है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश सभी राज्यों को मनरेगा के तहत व्यक्तिगत-मजदूर लाभार्थी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है, जिसमें खाद के गड्ढे खोदना, आम के पेड़ लगाना या कृषि क्षेत्रों में मरम्मत कार्य, कुओं की खुदाई और मरम्मत कार्य शामिल हैं ।ग्रामीण विकास मंत्रालय,ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को महात्मा गांधी जॉब कार्ड के वितरण के लिए जिम्मेदार है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005, जिसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के रूप में जाना जाता था, जो देश के गरीब लोगों के लिए उपकरण है जिसके द्वारा वे श्रम कार्य करके पैसा कमा सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड 2020

इस कार्ड में भारत सरकार हर गांव हर शहर के गरीब परिवारों को जोड़ा जाता है । जो भी सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करता है उन्ही नागरिको को जॉब कार्ड प्राप्त होता है। देश के गैरब लगो इस मनरेगा कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है । नरेगा जॉब कार्ड योजना से कई गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है। जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके।यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आते है तो आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 तो चेक कर सकते है ।

नरेगा रोजगार कार्ड 2020 के लाभ

  • इस नरेगा रोजगार कार्ड लिस्ट को देखने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप घर बैठे इंटरनेट के ज़रिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है |
  • आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकते है |
  • इस कार्ड में नरेगा रोजगार कार्ड धारक के सभी लाभार्थियों का संपूर्ण विवरण होता है प्रतिवर्ष, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है |
  • इस योजना का लाभ लाभ देश के सभी राज्यों के लाभार्थी उठा सकते है |

नरेगा जॉब कार्ड सूची 2020 ऑनलाइन कैसे देखे / डाउनलोड कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी नरेगा जॉब कार्ड सूची 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
  • सर्वप्रथम आपको MGNREGA की Official Website पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Reports का एक ऑप्शन दिखाई देगा | आपको Job Card ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देंगे आपको State Wise के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस पेज पर आपको भारत से सभी राज्यों के नाम आ जायेगे | आपको जिस भी प्रदेश की सूची देखनी है उस पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर कुछ जानकारी भरनी होगी | जैसे financial year, district block,पंचायत आदि का चयन करना होगा  | सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा |
मगनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने अगला पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको Job Card number /employed registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी | इसके पश्चात आपके सामने लिस्ट खोज जाएगी इस लिस्ट में आपको अपने नाम के आगे कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी और आप इस लिस्ट को देखने के साथ साथ यही से डाउनलोड भी कर सकते है |

नरेगा रोजगार कार्ड लिस्ट 2020

Name of StateJob Card Details
Andaman & NicobarClick Here to check Job Card List
Andhra PradeshClick Here to check Job Card List
Arunachal PradeshClick Here to check Job Card List
AssamClick Here to check Job Card List
BiharClick Here to check Job Card List
ChandigarhClick Here to check Job Card List
ChhattisgarhClick Here to check Job Card List
Dadra & Nagar HaveliClick Here to check Job Card List
Daman & DiuClick Here to check Job Card List
GoaClick Here to check Job Card List
GujaratClick Here to check Job Card List
HaryanaClick Here to check Job Card List
Himachal PradeshClick Here to check Job Card List
Jammu & KashmirClick Here to check Job Card List
JharkhandClick Here to check Job Card List
KarnatakaClick Here to check Job Card List
KeralaClick Here to check Job Card List
LakshadweepClick Here to check Job Card List
Madhya PradeshClick Here to check Job Card List
MaharashtraClick Here to check Job Card List
ManipurClick Here to check Job Card List
MeghalayaClick Here to check Job Card List
MizoramClick Here to check Job Card List
NagalandClick Here to check Job Card List
OdishaClick Here to check Job Card List
PondicherryClick Here to check Job Card List
PunjabClick Here to check Job Card List
RajasthanClick Here to check Job Card List
SikkimClick Here to check Job Card List
Tamil NaduClick Here to check Job Card List
TripuraClick Here to check Job Card List
Uttar PradeshClick Here to check Job Card List
UttarakhandClick Here to check Job Card List
West BengalClick Here to check Job Card List