Sunday, 5 April 2020

Indira gandhi awas yojana list 2020 | download online iay list | indira awas yojana portal|iay.nic.in 2020-21 list | इंदिरा गांधी आवास योजना सूची | iay list ऑनलाइन कैसे देखे | download online iay housing list 2020-21

IAY List 2020: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2020-21 List)

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2020- iay.nic.in 2020-21 List

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2020 में अपना नाम देखना चाहते है वह घर बैठे Official Website पर Online  जाकर देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है | अब लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं है  | इस Online List में वही लोग अपना नाम(The same people can see their names in the online List ) देख सकते है जिन लोगो ने इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत आवेदन किया है | जिन लोगो का नाम इस लाभार्थी सूची में आएगा उन लोगो को केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध कराये जायेगे |

Indira Awas Yojanaइंदिरा आवास योजना 2020

इस योजना की शुरुआत देश के गरीबी रेखा  से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लोगो के की गयी है इस इंदिरा आवास योजना 2020 के अंतर्गत बीपीएल धारको को घर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1 .20 लाख रूपये(1. 20 lakhs to build houses in plain rural area ) प्रदान किये जायेगे और पहाड़ी क्षेत्रो में घर बनाने के लिए 30 लाख रूपये (30 lakh rupees to build houses in hilly areas )  प्रदान किये जायेगे | इस IAY 2020 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है |

इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत भुगतान धनराशि

केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा  से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3  किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की है ।सरकार द्वारा दी गयी धनराशि की सूची हमने नीचे दी हुई है ।आप इस सूची को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
इंस्टॉलमेंटवर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116

PM Gramin Awas Yojana 2020 का उद्देश्य

इस इंदिरा गांधी आवास योजना 2020  का मुख्य उद्देश्य देश में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपने लिए घर नहीं बना पाते उन सभी गरीबी रेखा  से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों  के लोगो को घर उपलब्ध कराना | भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूरा करना चाहती है | PM Gramin Awas Yojana 2020  के कार्यान्वयन के लिए, केंद्र सरकार ने IAY लिस्ट 2020 जारी की है। इस योजना के ज़रिये ज़रूरतमंद परिवारों को इस योजना के तहत सुविधा प्रदान करना |

Key Points of IAY List 2020

योजना का नामइंदिरा आवास योजना
विभाग का नामजिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
लाभार्थीबीपीएल नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

New House Development

  • Plain area of Rs.120000/-
  • Hilly States and troublesome areas & IAP districts Rs.130000
  • Beneficiary can also avail the institution finance up to Rs.70000

Eligibility Indira Gandhi Awas Yojana

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को दिया जायेगा |
  • यह IAY 2020 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार के लिए है |
  • इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जायेगा जिनके पास घर नहीं है |

IAY Fund Transfer Report

इंदिरा आवास योजना जो कि अब ग्रामीण आवास योजना के नाम से जानी जाती है उसके अंतर्गत आज दिनांक 4 अप्रैल 2020 तक 1,57,70,485 पंजीकरण हुए हैं जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और जिनमें से 1,00,28,984 मकानों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत1,44,745.05 करोड़ की धनराशि लाभार्थी युवकों प्रदान की गई है

श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें

कुल घरेलू, अस्वीकृत, वरीयता सेटिंग पूर्ण और अपीलीय समिति अनुमोदित की श्रेणी वार SECC डेटा सारांश देखने के लिए आप इंदिरा आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं
  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनी होगी
  • उसके बाद आपको होम पेज पर “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें” नाम से एक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया कंप्यूटर टाइप ओपन करें
  • इस सूची में आपको कुल शामिल किए गए लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिलेगी
  • यह सूची जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है
  • आई ए वाई सूची को आप pdf व excel फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं

IAY List 2020 ऑनलाइन कैसे देखे?- Indira Gandhi Awas Yojana List

जो इच्छुक लाभार्थी इस सूची में अपना नाम खोजना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
  • सर्वप्रथम आवेदक को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की Official Website पर जाना है।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
Procedure to Check Online IAY List
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholder का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन में से आपको IAY /PMAYG Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
Download IAY List
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण नंबर को दर्ज करे और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे | इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की सूची आ जाएगी |
Indira Awas Yojana Beneficiary List 2020
  • अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो “अग्रिम खोज” विकल्प पर क्लिक करें | अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • इस तरह आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है |

इंदिरा गाँधी आवास योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को पीएम आवास योजना की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म ब्लॉक के तहत अपना प्रासंगिक विकल्प को चुनना होगा | इसके बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर भरने को कहा जायेगा |आप अपना आधार नंबर भरे |
  • इस प्रकार आपको एक आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आप अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |