Pradhanmantri Gramin Awas Yojana Apply | ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply PMAY Gramin | पीएम ग्रामीण आवास योजना फॉर्म
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 भारत सरकार का उददेश्य है कि वर्ष 2022 तक भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर भारत के प्रत्येक नागरिक के पास स्वयं का आवास होना चाहिए इस योजना के उददेश्य को पूर्ण करने हेतूू वर्ष 2019-2022 तक 2़36 करोड़ मकान बनाये जाने है PMAY Scheme का उददेश्य सभी टूटे फूटे मकानो मे रहने वालो को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधाओ वाले पक्के मकान उपलब्ध कराने का है। Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2020 के अन्तर्गत मकानो के आकार को बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है तथा इकाई सहायता को रू0 70,000 से बढ़ाकर 1.20 लाख कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना वर्ष 2016 से कार्यरत है तथा सरकार 2022 तक प्रत्येक भारतीय नागरिक को आवास उपलब्ध कराने के लिये वचनबद्ध है। Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2020 के अन्तर्गत वर्ष 2016-19 तक 1 करोड़ परिवारो को मकान निमार्ण में सहायता प्रदान करना है तथा इसके धन वहन को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर वहन करेगी। केन्द्र व राज्य सरकार 60ः40 के अनुपात मे वहन करेगे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब लोगो को जिनके पास अपना खुद का पक्का घर नहीं है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के तहत समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1 ,20 000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है तथा पहाड़ी इलाके में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1 30 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है |इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाना के लिए दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकॉउंट में केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मुख्य तथ्य
- 25 वर्ग मीटर के पक्के मकान उपलब्ध कराने का प्रावधान
- इकाई सहायता 1.20 लाख रू0 मैदानी क्षेत्रो के लिये
- इकाई सहायता 1.30 लाख रू0 दुर्गम क्षेत्रो के लिये
- 90/95 दिनो के लिये मनरेगा की अकुशल मजदूरी का प्रावधान।
PMAY Yojana 2020
प्रधानमत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 भारत सरकार वो उददेश्य है जिसके अन्तर्गत देश के प्रत्येक नागरिक को उसका अधिकार उसका मान व एक पक्का आवास उपलब्ध कराना है। लाभर्थियो का चयन व मकानो मे आवंटन मे प्राथमिकता अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणी मे आवास अभाव को दर्शाने वाले मानको के आधार पर Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2020 मे आवास उपलब्ध कराये जायेगे। इसका सत्यापन एसईसीसी-2011 के मापदण्डो के आधार पर किया जायेगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत देश ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से गरीब लोग को पक्के घर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उनके पक्का घर होने के सपने को पूरा किया जायेगा ।
- ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब लोगो को अपना खुद का घर बनवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही पक्का शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपये की सहायता भी दी जाएगी ।
- Gramin Awas Yojana PM 2020 का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से गरीब लोगो को उपलब्ध कराया जायेगा ।
- इस योजना की कुल लागत 1 ,30 075 करोड़ रूपये है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा 60 :40 के अनुपात में वहन की जाएगी ।
- ग्रामीण क्षेत्रो के परिवार का निर्धारण SECC 2011 के आकड़ो के आधार पर किया जायेगा ।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Selection Process
- ऐसे परिवार जिनमे वर्ष 16 से वर्ष 59 तक का कोई व्यस्क सदस्य न हो।
- महिला मुखिया वाले ऐसे परिवारो, जिनमे वर्ष 16 वर्ष 59 का कोई व्यस्क सदस्य न हो।
- ऐसे परिवार जिनमे व्यस्क सदस्य शरीरिकरूप सक्षम न हो।
- अपनी अधिकांश आय का अर्जन दीहाड़ी मजदूरी से करने वाले परिवार।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
ग्रामीण क्षेत्र के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा ।
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको Awassoft का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प में से Data Entry का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।

- इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूज़र नाम पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे |लॉग इन होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे |
- इसके बाद आपको PMAY Online Login पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे first PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,second आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,third स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना ,FOURTH FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना |
- इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन कर लीजिये |
दूसरा चरण
- PMAY G के पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी|

- पंजीकरण के प्रथम भाग में लाभार्थी पंजीकरण की सभी सूचनाएं भर दीजिये तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराये|
तीसरा चरण
- तीसरे चरण में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करे |
- इस तरह आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है |और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

PMAY Yojana Guidelines 2020
PMAY Yojana Guidelines | Click Here |
PMAY Yojana Manual | Click Here |