Delhi Driver Yojana corona Help 2020 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें- Delhi Driver Yojana 5000/-Rs online form New link has been activated by the Delhi Government. Delhi Driver Scheme 2020 is for all drivers who are having valid driving license and PSV badge. Such Drivers will get Rs Five Thousands after the registration.
अरविन्द केजरीवाल (दिल्ली मुख्य मंत्री ) ने दिल्ली चालकों को 5000/-Rs Delhi Driver Yojana के अंतर्गत देने का फैसला किया हैं। सभी ड्राइवर ( ऑटो, टैक्सी ,इ- रिक्शा, ग्रामीण बस ड्राइवर ) के अकाउंट में 5000 Rs सीधे डाल दिए जायेंगे, इसके लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा जिसका लिंक दिल्ली ट्रांसपोर्ट(www.transport.delhi.gov.in) की वेबसाइट पर 13 April 2020 से चालू हो चूका है। आप ड्राइविंग लइसेंस(driving license) और PSV बैज की सहायता से इस फॉर्म को भर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक, अंतिम तिथि , ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें तथा और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Latest News: Delhi government has decided to give Rs- 5000/- to all the drivers under the Delhi Driver Yojana Corona Help 2020 scheme. Apply for the online application form using driving license and PSV badge number. link is now activated.
live news:- delhi transport की वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने से ऑनलाइन फॉर्म का लिंक http://pucc.delhi.gov.in/cvfa/home.jsp खुल नहीं रहा है। सभी से निवेदन है की कुछ समय का इंतज़ार करें , दिल्ली सरकार जल्द ही दूसरा लिंक जारी करेगा जिसपे आप लोग फॉर्म भर सकतें है। “कैलाश गहलोत” ने ट्वीट करके ये अनुरोध किया है की लोग परेशान न हो लिंक जल्दी ही काम करने लगेगा।
Delhi Driver Yojana corona Help 2020- application form
Name of the Scheme | Delhi Driver Yojana corona help 2020 |
Online form start date | 13th April 2020 |
Last date | 27th April 2020 |
beneficiaries | ऑटो, टैक्सी ,इ- रिक्शा, ग्रामीण बस ड्राइवर ) |
online form | available now |
official website | transport.delhi.gov.in |
Document required for Delhi driver yojana 2020
- Driving license number
- PSV badge Number
- Mobile Number
- date of Birth
- Gender
- Aadhar Card number
Instruction for the PSV badge holders with valid driving license – जरूरी अनुदेश
1. परिवहन सार्वजनिक सेवा वाहन के वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ PSV बैज के धारक को एक बार Rs 5000/- ki वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
2. वित्तीय सहायता को आवेदकों के आधार से जुड़े बैंक खातों में जमा किया जाएगा।
3. एक उपक्रम (undertaking)आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किया जाना है कि उपरोक्त जानकारी सही है और यदि किसी भी स्तर पर कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उसके खिलाफ आईपीसी के प्रावधान के तहत एफआईआर होगी और उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
How to Fill the delhi driver Yojana cotonsa Help online form – कैसे भरें।
- सबसे पहले http://transport.delhi.gov.in पर क्लिक करें
- या डायरेक्ट लिंक के लिए आप http://pucc.delhi.gov.in/cvfa/home.jsp पर भी क्लिक कर सकतें है।
- फिर आपको PSV badge Number एंड (Driving License) ड्राइविंग लाइसेंस बहके , SUBMIT बटन पे क्लिक करना होगा।

4. फिर मोबाइल नंबर को भरें उसके बाद SEND OTP पर क्लिक करें , OTP प्राप्त होने पर उसको फिल करें।
5. एक नयी स्क्रीन खुलेगी , जहाँ पर आपको aadhar Card Number , Date of Birth , Gender भरकर SUBMIT button पर क्लिक करना होगा।
6 . इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन complete हो जायेगा आपके कहते में 5000 amount पहुँच जायेगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षत्रिय ऑटो ड्राइवर्स यूनियन के सचिव अनुज राठौर ने कहा, “आजीवन पीएसवी बैज 2010 के आसपास चिप-बैज से पहले जारी किए गए थे। अब लगभग 30,000 ड्राइवरों द्वारा रखे गए इन पुराने बैज को ऑनलाइन आवेदन करने में मान्यता नहीं दी जा रही है। इस तरह के आवेदनों को स्वीकार करने का तरीका खोजे जाने का अनुरोध आयुक्त परिवहन को कहा गया है। इसमें कुछ समय लग सकता है। “
Frequently Asked Question :
How much amount will be given under the Delhi Driver Yojana?
Rs 5000
What are the documents required for the scheme?
Valid Driving license, PSV badge number, and Aadhaar number
When will the registration process commence for the scheme?
It will commence from 13 April
Where can I register for the scheme?
You can register for the scheme at the official website of the Delhi transport
What about those whose driving license has been expired are they eligible for the scheme?
Drivers whose license has been expired on or after 1 Feb are also eligible for the scheme.
How will the amount of the benefits be transferred?
It will be transferred via DBT mode to the account of drivers.
Do I need to submit my account details in the application?
No, the amount will be credited in that account which is linked to your Aadhaar number.
Is there any helpline number for the scheme?
Yes you can contact at 011-23930763 and 011-23970290
TAGS:
Delhi Driver Yojana,Delhi Taxi Auto Cab Driver Yojana 2020,Delhi Driver Yojana (Auto Rickshaw) Eligibility,Delhi Para Transit Vehicle Driver Scheme| Documents required,दिल्ली ड्राइवर योजना 2020 |Application Status at transport.delhi.gov.in,Delhi Driver Yojana Payment Status