Tuesday, 23 June 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2020: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Yojana

इस अभियान के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों को अधिक लाभ प्रदान किया जायेगा। इस अभियान को 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में चलाया जाएगा।  हमारे देश की वित्तमंत्री सीतारमण का कहना है कि हम 125 दिनों के भीतर सरकार की लगभग 25 योजनाओं को 116 जिलों तक पहुंचाएंगे। इन सभी योजनाओं को सरकार ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के तहत साथ लाएगी। तथा हम सभी योजनाओं को 125 दिनों के भीतर सेचुरेशन लेवल पर लेकर जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए देश के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। इस Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Yojana के अंतर्गत लगभग 50 हज़ार करोड़ रूपये का खर्च सरकार द्वारा किया जायेगा।


मुख्य तथ्य गरीब रोजगार योजना 2020

अभियान का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
इनके द्वारा घोषणा की गयीदेश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
इनके द्वारा शुरू की जाएगीदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 
लॉन्च की तारीक20 जून सुबह 11 बजे
लाभार्थीदेश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना

योजना अवधि और समय

125 दिन

उद्देश्य गरीब कल्याण रोजगार- Gareeb Kalyan Rojgar

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे भारत देश के कोरोना वायरस का संकट बना हुआ है जिसकी वजह से पूरे भारत देश में  लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है । इस लॉक डाउन की वजह से सबसे जयादा असर देश के मजदूरों पर पड़ा है जो मजदूर काम की वजह से अन्य दूसरे राज्यों में रह रहे थे रोजगार बंद होने की वजह से उन पर बहुत प्रभाव पड़ा है रोजगार न होने की वजह से वह अपने घर वापस लोट आये है उन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरू किया गया है इस अभियान के ज़रिये अपने घर आये प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान  किये जायेगे  और उनकी जीविका को सुधारा जायेगा। जिससे वजह काम करने अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके।
Watch Live: Smt @nsitharaman addresses curtain raiser press conference alongwith Shri Santosh Gangwar, Hon'ble Minister of State (IC) for Labour and Employment, on launch of Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan. https://youtu.be/Dv5VUSktdYA 
124 people are talking about this

New Update Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को शुरू करने के अवसर कर 20 जून को कॉन्फ्रेंस की गयी। इस कॉंफ्रेंस में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कृषि विभाग के मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ , बिहार में मुख्यमंत्री मान्य नितीश कुमार जी , एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन और उड़ीसा के सीएम प्रताप जेन और केंद्र सरकार मान्य मंत्री गण आदि शामिल हुए। कोरोना वायरस की वजह से देश के प्रवासी मजदूरों श्रमिकों को काफी असुविधाएं हुए है। इस असुविधा को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा आज के दिन 20 जून को 11 बजे बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से की गयी है।

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना

कृषि मंत्री जी ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा है की जैसे आप सभी लोग जानते है पूरा भारत देश कोरोना वायरस की वजह से बड़े संकट से गुज़र  रहा है इसी को देखते हुए देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। इसी को देखते हुए मान्य प्रधानमंत्री जी ने मजदूरों ,गरीबो किसानो आदि के लिए 70 हज़ार करोड़ रूपये का पैकेज शुरू किया था। देश के मजदूर, कामगार  रोजगार के लिए अन्य राज्यों में रह रहे थे वह कोरोना वायरस के कारण अपने घर वापस लोट आये है और अपने क्षेत्र में ही रहकर काम करना चाहते है तो उन्हें Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के तहत अपने ही क्षेत्र में हुनर और रूचि के अनुसार रोजगार प्रदान  किया जायेगा। जिससे ग्रामीण क्षत्रो में रोजगार आयाम खुल सके।

गरीब रोजगार अभियान नयी घोषणा

हमारे देश के मान्य प्रधानमंत्री  जी ने कहा है कि इस अभियान के तहत 50 हज़ार करोड़ रूपये का खर्च केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा। यह अभियान 125 दिनों के लिए 6 राज्यों के 116 जिलों के सम्पन किया जायेगा। इस योजना के तहत 25 कार्य  प्रमुख रूप से चुने गए है।  इस चुने गए 25 कार्यो से रोजगार के अवसर तेज़ी से साथ सृजित होंगे। इस 125 दिनों के अभियान के तहत देश के अधिक से अधिक श्रमिकों , मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जायेगा। बिहार के मुख्यमंत्री जी का कहना है कि यह गरीब कल्याण रोजगार अभियान बिहार में बाहर से  आये प्रवासी मजदूरों को काफी राहत पहुचायेगा।

गरीब कल्याण रोजगार योजना में राज्यों की सूची

क्रमांक संख्याराज्यों का नामजिलेआकांक्षात्मक जिले
1बिहार3212
2उत्तर प्रदेश315
3मध्य प्रदेश244
4राजस्थान222
5ओडिशा41
6झारखण्ड33
कुल जिले11627

मोदी गरीब रोजगार योजना 2020

इस अभियान के तहत बिहार के 38 में से 32 जिलों का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के मकसद से 25 विकास कार्य जैसे आंगनवाड़ी केंद्र , सामुदायिक केंद्र , कृषि ,सड़क , आवास ,बागवानी जल संरक्षण आदि पर जोर दिया जायेगा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रधानमंत्री  जी के द्वारा एक और घोषणा कि गयी है पीएम जी का कहना है कि जहा पर पंचायत भवन नहीं है वहाँ पर पंचायत भवन का निर्माण किया जायेगा। और इस अभियान में आधुनिक गांव को भी जोड़ा जायेगा।इस अभियान के तहत बिहार ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,उड़ीसा ,उत्तर प्रदेश झारखण्ड आदि इस 6 राज्यों के 116 जिलों के मजदूरों ,श्रमिकों और कामगार महिलाओ को घर के पास ही कार्य प्रदान किया जायेगा। जिससे प्रवसि मजदूरों को अपनी आजीविका के लिए बिहार रोजगार मिल सके।

योजना में 25 कार्यो की सूची

25 कार्य और गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर करने का लक्ष्य निम्नलिखित तालिका में उल्लिखित है
क्रमांक संख्याकार्य / गतिविधि
1सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण
2ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
314 वें एफसी फंड के तहत काम करता है
4राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों का निर्माण
5जल संरक्षण और कटाई का काम करता है
6कुओं का निर्माण
7वृक्षारोपण का काम करता है
8बागवानी
9आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
10ग्रामीण आवास कार्यों का निर्माण
11ग्रामीण कनेक्टिविटी का काम करता है
12ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य करता है
13खेत तालाबों का निर्माण
14पशु शेड का निर्माण
15पोल्ट्री शेड का निर्माण
16बकरी शेड का निर्माण
17वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
18रेलवे
19रुर्बन
20पीएम कुसुम
21भारत नेट
22CAMPA का वृक्षारोपण
23पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट
24लाइवलीहुड के लिए केवीके प्रशिक्षण
25जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) काम करता है

मुख्य विशेषताएँ गरीब कल्याण रोजगार (Garib Kalyan Rojgar)

  • लॉक डाउन के दौरान को प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लोट कर आये है उन्हें इस अभियान के तहत काम मुहैया कराया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों को प्रदना किया जायेगा।
  • देश के 6 राज्यों के116 जिलों में 125 दिनों तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलेगा जायेगा  इस अभियान के सरकारी तंत्र प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करेंगे।
  • इस अभियान के तहत 116 जिलों के 25 हजार मजदूरों को 125 दिनों का काम मुहैया जायेगा। 
  • आपको बता दें कि इन 6   राज्यों के 116 जिलों में करीब 67 लाख प्रवासी मजदूर वापस हुए हैं। इन 116 जिलों में बिहार में 32, उत्तर प्रदेश में 31, मध्य प्रदेश में 24, राजस्थान में 22, ओडिशा में 4 और झारखंड में 3 जिले शामिल हैं।
  • केंद्र सरकार द्वारा ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का बजट 50 हजार करोड़ रुपये रखा गया है ।
  • PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, नैशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई. पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन आदि के काम कराए जाएंगे।
  • इस अभियान को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 जून को आरम्भ किया जायेगा।  
  • इस योजना  का मकसद देश के ग्रामीण इलाकों में आजीविका के अवसर बढ़ाना और अपने घर वापस आये प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना।
Garib Kalyan Rojgar

इन 12 मंत्रालयों/विभागों का संयुक्त अभियान

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय।
  • पंचायती राज मंत्रालय।
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय।
  • खान मंत्रालय।
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय।
  • पर्यावरण मंत्रालय।
  • रेलवे मंत्रालय।
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय।
  • नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय।
  • सीमा सड़क विभाग।
  • दूरसंचार विभाग।
  • कृषि मंत्रालय।
गांवों में प्रवासी श्रमिकों और गरीबों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' शुरू कर रही है। 20 जून को बिहार सरकार के साथ इसकी शुरुआत करूंगा। इसके तहत मिशन मोड में 6 राज्यों में 50 हजार करोड़ रु के कार्य कराए जाएंगे। http://nm-4.com/8yg9 
14.1K people are talking about this

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में आवेदन कैसे करे?


देश के जो प्रवासी मजदूरों इस अभियान के तहत सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा  वित् मंत्री सीतारमण के द्वारा की गयी है इस योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा 20 जून को लॉन्च कर दिया गया है । इस योजना को शुरू होने के बाद इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा जैसे ही इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे। आवेदन  प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रवासी मजदूर इस अभियान के तहत आवेदन कर सकते है। और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।